धौलपुर

वीडियो: आगरा मण्डल में मुंबई लाइन पर ४ घंटे थमी रही ट्रेनें, ट्रेक धंसा

उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मंडल के हेतमपुर-धौलपुर में बारिश के चलते डाउन लाइन की ट्रेक की मिट्टी धसने से धौलपुर-ग्वालियर पर रविवार सुबह करीब सात बजे रेल यातायात रोक दिया। ट्रेक बाधित होने से रेलवे प्रशासन में हडक़ंप मच गया।

2 min read
Sep 10, 2023
आगरा मण्डल में मुंबई लाइन पर ४ घंटे थमी रही ट्रेनें, ट्रेक धंसा

धौलपुर. उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मंडल के हेतमपुर-धौलपुर में बारिश के चलते डाउन लाइन की ट्रेक की मिट्टी धसने से धौलपुर-ग्वालियर पर रविवार सुबह करीब सात बजे रेल यातायात रोक दिया। ट्रेक बाधित होने से रेलवे प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आगरा और ग्वालियर से रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और बरसात के दौरान ट्रेक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हुआ। करीब चार घंटे बाद यातायात अस्थाई तौर पर बहाल कर दिया। ट्रेनों को कम स्पीड में ट्रेक से गन्तव्य के लिए निकाला गया। रेलवे ट्रेक धसने की सूचना पर आगरा की तरफ से ग्वालियर की ओर जा रही ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे कंट्रोल रूम को दी। जिस पर रेलवे में हडक़ंप मच गया और आनन-फानन में धौलपुर-मुरैना रेल खण्ड के बीच रेल यातायात को रोक दिया गया। रेलवे के अधिकारी आगरा, धौलपुर और ग्वालियर से मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। बरसात के चलते ट्रेक को दुरुस्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेक को सही करने के लिए ग्वालियर से रेलवे ने सूखी मिट्टी और अतिरिक्त गिट्टी मंगवाई है, इन्हें ग्वालियर रेल लाइन पर डलवाया गया। जिस पर जाकर सुबह करीब १०.३० बजे रेल यातायात को येलो लाइन देकर निकाला गया। ट्रेनों को कम स्पीड में ट्रेक से गुजारा गया। वहीं, रेलवे ग्वालियर-नई दिल्ली.ग्वालियर इंटरसिटी को रविवार को रद्द कर दिया। जबकि गाड़ी संख्या 11808 आगरा छावनी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी को ग्वालियर स्टेशन से ही शॉर्ट ओर्जनेटिंग किया।


आसपास के स्टेशनों पर खड़ी रही ट्रेनें, कई रद्द

ट्रेक बाधित होने से सुबह के समय अप-डाउन लाइन की ट्रेनों को धौलपुर, मुरैना, आगरा, ग्वालियर, झांसी और मथुरा स्टेशनों पर रोक दिया गया। यातायात बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, रेलवे ने कई ट्रेनों का रुट बदल कर उन्हें निकाला और कई ट्रेनें रद्द कर दी। रेलवे ने बताया कि झांसी मंडल के हेतमपुर-धौलपुर में बारिश के कारण डाउन लाइन कट के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, रद्दीकरण और शॉर्ट टर्मिनेशन किया है। इसमें जबलपुर.निजामुद्दीन को परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-इटावा-गाजियाबाद-निजामुद्दीन के मार्ग से संचालित, एर्नाकुलम-निजामुद्दीन को परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-इटावा-गाजियाबाद-निजामुद्दीन के मार्ग से संचालित की जाएगी। मैसूर-निजामुद्दीन, बिलासपुर-अमृतसर को परिवर्तित मार्ग बीना-कोटा-मथुरा और विशाखापत्तनम-अमृतसर ट्रेन को परिवर्तित मार्ग मालखेडी-कोटा-मथुरा के मार्ग से संचालित की जाएगी। वहीं, टे्रन संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा छावनी अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 10 सितम्बर को ग्वालियर तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 11808 आगरा छावनी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी को ग्वालियर स्टेशन से ही शॉर्ट ओर्जनेटिंग किया जाएगा। यह गाड़ी ग्वालियर-आगरा छावनी के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14211/14212 ग्वालियर-नई दिल्ली.ग्वालियर इंटरसिटी को रविवार को रद्द कर दिया।

Updated on:
10 Sept 2023 02:15 pm
Published on:
10 Sept 2023 02:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर