धौलपुर. आम लोगों को अब इलाज के लिए आगरा, जयपुर और दिल्ली तक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। आगामी कुछ दिनों में उन्हें इलाज की आधुनिक सुविधाएं धौलपुर शहर मुख्यालय पर ही मिल सकेंगी।
धौलपुर. आम लोगों को अब इलाज के लिए आगरा, जयपुर और दिल्ली तक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। आगामी कुछ दिनों में उन्हें इलाज की आधुनिक सुविधाएं धौलपुर शहर मुख्यालय पर ही मिल सकेंगी। यहां शहर में बाड़ी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज व संयुक्त जिला अस्पताल में बनकर तैयार है। गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद जिला अस्पताल का भी जल्द लोकार्पण होने की संभावना है।
करीब तीन साल पहले सरकार ने 250 करोड़ के बजट से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसमें 150 करोड़ की राशि से मेडिकल कॉलेज पर खर्च हुई है। जबकि 100 करोड़ से नवीन जिला अस्पताल भवन का निर्माण हुआ। अब नवीन जिला अस्पताल बनकर तैयार है। केवल सीएम के हरी झंडी के इंतजार में रुका हुआ हैं। लेकिन अब अस्पताल जल्द शुभारंभ होने की संभावना है। इसके कार्यक्रम को लेकर उच्च स्तर पर तैयारियां शुरू हो रही हैं।
नवीन जिला अस्पताल में ये होंगी व्यवस्थाएं
नवीन जिला अस्पताल भवन में मरीजों को बेहतर इलाज के साथ यहां 400 सौ बेड होंगे, जिससे मरीजों को भर्ती करने में परेशानी नहीं आएगी। उक्त भवन चार मंजिला का है। ये परिसर पूरा ही वातानुकूलित है। इसमें सभी चिकित्सक के विभागों को अलग-अलग भूतल पर कक्ष आवंटित होगा। नवीन जिला अस्पताल में करीब पांच सौ का स्टाफ तैनात होगा। वर्तमान में 450 का स्टाफ अभी जिला अस्पताल में कार्यरत हैं। बाकि पचास चिकित्सक मेडिकल कॉलेज से मिलेंगे। जिससे भर्ती होने वाले मरीजों को कोई परेशानी नहीं आए। इसके साथ ही इसमें सभी विभागों की अलग से ओटी व कक्ष बनाया गया हैं। जिसमें सर्जरी विभाग का कक्ष व ओटी, मेडिसन विभाग का कक्ष ओटी, ईएनटी विभाग, स्क्रीन विभाग, नेत्र विभाग, मनोविकार विभाग, आर्थोपेडिक विभाग, रेडियोलॉजी विभाग, सामान्य आउटडोर विभाग, कार्डियोलॉजी विभाग, कीमोथेरेेेपी, क्षयरोग विभाग सहित अन्य कक्ष बनाए गए हैं।
कक्ष के बाहर चिकित्सक का नाम और समय मिलेगा
नवीन जिला अस्पताल को शुरू होने के बाद पहुंचने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए अस्पताल में सभी चिकित्सकों के कक्ष के बाहर उनका नाम और समय व विभाग की नेम प्लेट लगी होगी। जिससे मरीज अपनी बीमारी को आराम से दिखा सकें। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सभी कक्ष के बाहर इसको काम शुरू करा दिया हैं।
रेडियोलॉजी विभाग की होगी नौ मशीनें
नवीन जिला अस्पताल में मरीजों को जांच कराने में कोई परेशानी न हो इसके लिए इसमें एक ही कक्ष में रेडियालॉजी विभाग को शामिल किया गया हैं। इसके साथ ही इसमें एक्स-रे जांच, सोनोग्राफी जांच, ईसीजी सहित अन्य मशीने लगाई गई है। जिसमें एक ही हाल कक्ष में नौ मशीनों को लगाया गया हैं।
------
जानिए सबकुछ नवीन अस्पताल के बारे में
- लोअर ग्राउंड फ्लोर: लॉन्ड्री (कपड़ा धोने का) स्टोर, मोर्चरी, फार्मेसी, विद्युत शाखा आदि।
- ग्राउंड फ्लोर: जनरल मेडीसन, रजिस्ट्रेशन काउंटर, इमरजेंसी, रेडियोलॉजी विभाग व स्टाफ, आर्थोपेडिक ओपीडी, कैंटीन आदि।
- फस्र्ट फ्लोर: नेत्र रोग ओपीडी, जनरल सर्जरी, दंत ओपीडी, ईएनटी ओपीडी, ब्लड बैंक, सेंटल लैब, अभिलेख कक्ष आदि।
- सेकंड फ्लोर: जनरल वार्ड, सर्जरी वार्ड, ईएनटी वार्ड आदि।
- थर्ड फ्लोर: जनरल सर्जरी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, गहन चिकित्सा इकाई, आंखों का वार्ड आदि।
- चतुर्थ फ्लोर: हड्डी वार्ड व अभिलेख कक्ष आदि।