23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात भर जाम रहा बसईनवाब सड़क मार्ग, पुलिस कार्रवाई की खुली पोल

कस्बे से गुजर रहे धौलपुर-भरतपुर राजमार्ग पर बसई नवाब मार्ग पर चले रह सड़क निर्माण कार्य के लिए वैकल्पिक रूप से पास ही बनाई गई सड़क पर जमा मिट्टी में मंगलवार रात्रि दो ट्रक आमने-सामने फंस गए।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

aniket soni

Oct 13, 2016

कस्बे से गुजर रहे धौलपुर-भरतपुर राजमार्ग पर बसई नवाब मार्ग पर चले रह सड़क निर्माण कार्य के लिए वैकल्पिक रूप से पास ही बनाई गई सड़क पर जमा मिट्टी में मंगलवार रात्रि दो ट्रक आमने-सामने फंस गए।

इससे रात भर पूरी तरह सैंपऊ-खैरागढ़ मार्ग पर जाम लगा रहा और दोनों तरफ ट्रकों की लम्बी कतार लग गई। सुबह आठ बजे करीब मुश्किल से जेसीबी मशीन द्वारा ट्रकों को निकालकर यातायात सुचारू कराया गया।

पुलिस कार्रवाई की खुली पोल

एक तरफ पुलिस और परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का दावा कर रहे हैं, वहीं रात्रि में पार्वती नदी से रेता भर कर ट्रक कस्बे से बैखोफ निकल रहे हैं।इस कार्रवाई की पोल तब खुली, जब मंगलवार रात्रि को बसईनवाब मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक कच्चे मार्ग से गुजरते समय बजरी से भरे हुए ट्रक फंस गए।

गौरतलब है कि रोजाना कंचनपुर थाना क्षेत्र के नगला बिधोरा गांव से गुजर रही पार्वती नदी से रेता भर कर सैकड़ों ट्रक कस्बे से होकर आगरा की ओर जाते हैं, लेकिन पुलिस व परिवहन विभाग कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें

image