जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर मंगलवार शाम जयपुर से ग्वालियर जा रहा एक ट्रक बामणी नदी मोड के पास सडक़ हादसे का शिकार हो गया।
धौलपुर. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर मंगलवार शाम जयपुर से ग्वालियर जा रहा एक ट्रक बामणी नदी मोड के पास सडक़ हादसे का शिकार हो गया। ट्रक पटलने से उसमें सवार करीब दो दर्जन लोग सामान के नीचे दब गए। हादसा देख मौके पर पहुंचे लोगों ने दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। हादसे की प्रारम्भिक वजह चालक को नींद की झपकी आने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। ग्वालियर निवासी जलालुद्दीन के परिवार में लडक़ी की शादी थी। वह परिवार सहित जयपुर गए थे। इस दौरान कैटरिंग का काम करने वाले कुछ मजदूरों को अपने साथ ग्वालियर से ही लेकर गए। सोमवार को शादी हो गई। मंगलवार सुबह सभी लोग सामान के साथ वापस ग्वालियर लौट रहे थे। इस दौरान करीब दो दर्जन लोग 10 चक्का ट्रक में सवार होकर शाम को लौट रहे थे। यहां बाड़ी-सरमथुरा रोड पर बामनी नदी के मोड पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक में सवार महिला और बच्चों सहित करीब दो दर्जन लोग ट्रक के नीचे दब गए। जिन्हें लोगों ने बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया।
राजाखेड़ा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज
राजाखेड़ा उपखंड प्रशासन की ओर से नई सोच नई पहल नवाचार के अंतर्गत बुधवार को आयोजित विशाल मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इसमें राजाखेड़ा के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ओर से लगभग 700 रक्त दाताओं की सूची सौंपी है। जिसमें महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हैं। एसडीएम देवी सिंह पिछले एक सप्ताह में समस्त विभागों की गत दिवस में व्यक्तिगत स्तर पर बैठक लेते हुए सभी को स्वैच्छिक रूप से विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिसके चलते पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पंजीकरण हुए हैं। मंगलवार को दिनभर उन्होंने उप जिला चिकित्सालय का स्वयं आकर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं प्रत्येक रक्तदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।