राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 स्थित गांव कैंथरी के पास रविवार को भरतपुर डिपो की बेकाबू रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों में टक्कर मार दी।
धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 स्थित गांव कैंथरी के पास रविवार को भरतपुर डिपो की बेकाबू रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों में टक्कर मार दी। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें सैंपऊ स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया गया। हादसे में घायल नसरूआ बसई गांव निवासी पिता-पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। अचानक हुई घटना से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार भरतपुर डिपो की एक बस धौलपुर की तरफ जा रही थी। हाइवे पर गांव कैथरी के पास रोडवेज चालक ने गलत दिशा में बस मोड दी जिससे दो बाइक चपेट में आ गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक बाइक बस के नीचे जाकर फंस गई। हादसे की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिस पर ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। एम्बुलें पायलट धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि घटना में एक बाइक सवार खैमरी निवासी दंपती सोमपाल पुत्र बद्री कुशवाहा पत्नी स्वरूपी देवी व छोटी पुत्री के साथ अपनी रिश्तेदारी से वापस लौट रहा था। जबकि दूसरी बाइक पर नसरूआ बसई गांव निवासी गौधन सिंह पुत्र मोती सिंह, पुत्र पुष्पेंद्र और एक मित्र रमाकांत निवासी जगतूपुरा रिश्तेदारी किरारपुरा से गांव लौट रहे थे। हादसे में पिता-पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
समर्सिबल ठीक करते करंट लगने से युवक की मौत
सैंपऊ कस्बे के निकटवर्ती भोले पुरा गांव में रविवार को समर्सिबल ठीक करते एक युवक को करंट लग गया। परिजन उसे सीएचसी पर ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार युवक धर्म सिंह पुत्र राजवीर कुशवाह एक दिन पूर्व ही मुंबई से मजदूरी कर घर लौटा था। रविवार को खराब पड़ी समर्सिबल को ठीक करते समय अचानक बिजली करंट की चपेट में आने से वह अचेत हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।