
बेरोजगारी का आलम, प्रतिघंटा भुगतान वाले एक-एक पद पर भी 27 दावेदार
बेरोजगारी का आलम, प्रतिघंटा भुगतान वाले एक-एक पद पर भी 27 दावेदार
- विद्या संबल योजना : 19 सौ पदों के लिए आए 50 हजार से ज्यादा आवेदन
- स्थाई भर्ती होने पर इन्हें भेज दिया जाएगा घर
- शुक्रवार को अस्थाई वरीयता सूचियों का हुआ प्रकाशन
#Vidya Sambal Yojana news: धौलपुर. विद्या संबल योजना के अंतर्गत जिले में करीब 1900 पदों के लिए करीब 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें गेस्ट फैकल्टी के तहत इन पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। शहरी क्षेत्र में बड़े स्तर पर आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम आवेदन जमा हुए हैं। स्पर्धा की बात की जाए तो बीएड की डिग्री के साथ एमएड और अन्य शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज भी जमा कराए गए हैं। हालांकि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि शिक्षकों की स्थाई भर्ती होने पर इन प्रति घंटे की दर पर रखे शिक्षकों को घर भेज दिया जाएगा। विद्या संबल योजना में न तो संविदा की नौकरी और न ही स्थाई सरकारी नौकरी, इन शिक्षकों को तो सिर्फ घंटों के हिसाब से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में छह ब्लॉक में 1900 पद रिक्त हैं। योजना के तहत शुक्रवार को अस्थाई वरीयता सूचियों का प्रकाशन किया गया।
शहरों में रुझान ज्यादा
गेस्ट फैकल्टी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्र के स्कूलों में कहीं ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं। रिक्त पदों और आवेदन से लेकर चयन तक की पूरी प्रक्रिया संस्था प्रधान के स्तर पर होनी है।
75 और 25 प्रतिशत अंक जोड़े जाएंगे
शिक्षा विभाग के अनुसार गेस्ट फैकल्टी के तहत फस्ट व सेकंड ग्रेड पदों के लिए बीएड की डिग्री पर्याप्त है। साथ में स्नातक-स्नातकोत्तर की डिग्री या अंक तालिका की फोटो प्रति देनी है। इस आधार पर 75 और 25 प्रतिशत अंक जोड़े जाएंगे। कई जगहों पर आवेदकों ने पीएचडी, नेट-स्लेट की योग्यता के दस्तावेज तथा अन्य डिग्रियां भी फार्म के साथ जमा कराए हैं।
इन पदों पर भर्ती
गेस्ट फैकल्टी में विभिन्न विषयों के व्याख्याता,वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल प्रथम और द्वितीय, प्रयोगशाला सहायक तथा शारीरिक शिक्षकों पर नियुक्ति की जानी है। अध्यापक लेवल प्रथम और द्वितीय के लिए प्रति घंटा 300 रुपए, वरिष्ठ अध्यापक के लिए 350 रुपए, व्याख्याता को 400 रुपए, प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के लिए 300-300 रुपए प्रति घंटा मानदेय तय किया गया है। इसमें भी महीने के अधिकतम मानदेय की सीमा तय की गई है। इस हिसाब से रोजाना करीब ढाई-तीन घंटे का ही अधिकतम भुगतान कार्मिकों को मिल पाएगा।
योजना में यूं रहेगा टाइम फ्रेम
- 12 व 14 नवंबर: आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी
- 16 नवंबर: अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन
- 17 व 18 नवंबर: मूल दस्तावेज की जांच
- 19 नवंबर: नियुक्ति संबंधित आदेश जारी किए जाएंगे
- 26 नवंबर: कार्यग्रहण की अंतिम तिथि
कमेटी करेगी शिक्षकों का चयन
शिक्षा विभाग के अनुसार प्राप्त आवेदनों की जांच कर चयन के लिए पीइइओ स्तर पर एक कमेटी गठित की गई है। इसमें स्कूल का प्रधानाचार्य, पीइइओ व दो वरिष्ठ शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। संबंधित स्कूल में सीनियर अध्यापक नहीं होने पर सीबीइओ स्तर से दो वरिष्ठ शिक्षकों की सूची दी जाएगी।
इनका कहना है
विद्या संबल योजना के तहत स्कूलों में प्राप्त आवेदनों के जमा होने के बाद अस्थाई वरीयता सूची प्रकाशित कर दी गई हैं। 14 नवंबर तक इन पर आपत्तियां मांगी जाएंगी।
- अरविंद शर्मा, डीइओ माध्यमिक, धौलपुर
Published on:
12 Nov 2022 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
