धौलपुर

आधुनिक सुरक्षा तकनीक का करें उपयोग, नहीं सताएगी वाहन चोरी की चिंता

धौलपुर. आपके वाहन में यदि जीपीएस लगा है तो निश्चिंत हो जाइए, क्योंकि वाहन पर हर समय आपकी निगरानी रहेगी। वाहन को चोरी से बचाने के लिए जीपीएस कारगर साबित हो रहा हैं। पेन ड्राइव जैसे दिखने वाली डिवाइस को अपने वाहन में लगाकर उसकी लाइव लोकेशन देख सकते हैं और चोरी से बचा सकते हैं। डिवाइस में ऐसे फीचर हैं, जिससे वाहन मालिक मोबाइल से वाहन की लोकेशन ले सकता है। किसी भी जगह से वाहन को बंद किया जा सकता है।

less than 1 minute read
आधुनिक सुरक्षा तकनीक का करें उपयोग, नहीं सताएगी वाहन चोरी की चिंता

धौलपुर. आपके वाहन में यदि जीपीएस लगा है तो निश्चिंत हो जाइए, क्योंकि वाहन पर हर समय आपकी निगरानी रहेगी। वाहन को चोरी से बचाने के लिए जीपीएस कारगर साबित हो रहा हैं। पेन ड्राइव जैसे दिखने वाली डिवाइस को अपने वाहन में लगाकर उसकी लाइव लोकेशन देख सकते हैं और चोरी से बचा सकते हैं। डिवाइस में ऐसे फीचर हैं, जिससे वाहन मालिक मोबाइल से वाहन की लोकेशन ले सकता है। किसी भी जगह से वाहन को बंद किया जा सकता है।

डिवाइस से होता है काम

डिवाइस पूरे समय एक्टिव रहता है। उदाहरण के तौर पर यदि चोर कार स्टार्ट करेगा तो डिवाइस से तत्काल वाहन मालिक को अलर्ट मैसेज मिलेगा। इंजन बंद होने पर भी मैसेज जाएगा। एक माह में वाहन किन स्थानों पर गया, कितने किलोमीटर चला, रूट मैप जैसी जानकारी भी इससे मिल सकती है। डिवाइस से छेडख़ानी होने पर भी वाहन मालिक के पास मैसेज पहुंचता है।

सेफ्टी फीचर्स जरूरी

कंपनियां कारों में मैकेट्रॉनिक्स यानी मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से बने पार्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं। एंटी थेफ्ट डिवाइस ऐसी जगह लगाते हैं कि छेड़छाड़ मुश्किल होती है। वाहन खरीदते वक्त लोग पॉवर और पिकअप देखते हैं। उन्हें सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान देना चाहिए। बाजार में मिलने वाले सेफ्टी डिवाइस की अपेक्षा कंपनी द्वारा इंजन में इनबिल्ट सेफ्टी डिवाइस अधिक कारगर हैं। इनमें सोलेनाइड सिस्टम होता है और इंटीग्रेटेड चिप होती है। उसे नुकसान पहुंचाना संभव नहीं है।

Published on:
26 May 2023 07:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर