9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी के ऊर्जा मंत्री के बयान पर वैश्य समाज ने जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की ओर से वैश्य समाज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को धौलपुर जिला अग्रवाल महासमिति ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन को ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार गर्ग और जिला अध्यक्ष ऋषि मित्तल के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में मंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे अशोभनीय, दुर्भाग्यपूर्ण और समाज को अपमानित करने वाला बताया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

- समाज ने विरोध जताते हुए राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

- जिलाध्यक्ष बोले- समाज की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं

धौलपुर. उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की ओर से वैश्य समाज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को धौलपुर जिला अग्रवाल महासमिति ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन को ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार गर्ग और जिला अध्यक्ष ऋषि मित्तल के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में मंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे अशोभनीय, दुर्भाग्यपूर्ण और समाज को अपमानित करने वाला बताया गया।

ज्ञापन में बताया कि मंत्री के बयान के बाद बिजली विभाग के कुछ अधिकारी भी अब वैश्य समाज के व्यापारियों से असम्मानजनक भाषा में व्यवहार कर रहे हैं। जिससे व्यवस्था में अव्यवस्था व सामाजिक असंतुलन की स्थिति पैदा हो रही है। महासमिति ने इसे केवल एक समाज का नहीं, बल्कि पूरे समाजिक तानेबाने पर आघात बताया।

जिलाध्यक्ष मित्तल ने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा राष्ट्र निर्माण, व्यापार, उद्योग, समाज सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों को प्राथमिकता दी है। ऐसे में समाज के प्रति अमर्यादित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कहा कि वैश्य समाज देश की राजनीति में हमेशा निर्णायक भूमिका निभाता रहा है। ऐसे समाज को अपमानित करने वाला कोई भी वक्तव्य केवल समाज नहींए बल्कि लोकतंत्र की मर्यादाओं का भी अपमान है।

महासमिति ने ज्ञापन में यह भी कहा कि इस प्रकार के बयान सामाजिक सद्भाव और शांति को बिगाडऩे वाले हैं। अग्रवाल महासमिति ने स्पष्ट किया कि वह सभी समाजों के सम्मान में विश्वास रखती है और किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का घोर विरोध करती रहेगी।