25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: बाइक टकराने पर दो पक्षों में विवाद, पथराव व कांच की बोतलें फेंकी

dholpur, बाड़ी. कस्बे के कसाई पाड़ा मोहल्ले में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात लुहार बाजार का रहने वाला एक किशोर बाइक से अपने जीजा के यहां खाना देकर लौट रहा था।

2 min read
Google source verification
Video: Controversy, stone pelting and glass bottles hurled on two sides when bike collided

dholpur, बाड़ी. कस्बे के कसाई पाड़ा मोहल्ले में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात लुहार बाजार का रहने वाला एक किशोर बाइक से अपने जीजा के यहां खाना देकर लौट रहा था। जैसे ही वह कसाई पाड़ा में पहुंचा तो वहां तीन युवकों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिस पर दोनों ही बाइक सवारों में कहासुनी हो गई तो कसाई पांडे के तीन युवकों ने लुहार बाजार के किशोर के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद दोनों ही पक्षों में झगड़ा हो गया।

सीओ सुरेश डाबरिया ने बताया कि लुहार बाजार निवासी शरीफ (16) पुत्र अब्दुल देर रात अपने जीजा के यहां खाना देकर लौट रहा था। जैसे ही वह मलकपाड़ा से निकल कसाई पाड़ा में आया, तभी एक बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिस पर तीन युवक सवार थे बाइक टकराने पर दोनों ही बाइक सवारों के बीच कहासुनी हो गई तो तीनों ही बाइक सवारों ने मिलकर शरीफ की पिटाई कर दी। जिसके बाद रोते बिलखते शरीफ घर पर पहुंचा तो उसके परिजन आरोपियों की शिकायत करने कसाई पाड़े पहुंचे। जहां पर दोनों ही पक्षों में झगड़ा हो गया।

इसमें ईंट-पत्थर के साथ कांच की बोतलें फेंकी गईं जिससे कई लोग घायल हो गए। सूचना पर सीओ डाबरिया के साथ बाड़ी कोतवाली पुलिस तथा बाड़ी सदर थाना का अतिरिक्त जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया तथा 3 बाइक भी जप्त की। जबकि अन्य आरोपी भाग निकले। उधर, पुलिस ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है और फिलहाल शांति। अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये हुए चोटिल

झगड़े में अनीश पुत्र अब्दुल हफीज, आसिफ पुत्र काजी, फरमान पुत्र फिरोज घायल हुए हैं। इन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं मारपीट की घटना में शरीफ पुत्र अब्दुल भी घायल हुआ है जिसका इलाज जारी है।