धौलपुर

Video: मोटा ब्याज देख जमा कराए करोड़ों रुपए, अब खाते से नहीं निकल रही राशि

शहर में एक चिटफंड कंपनी की ओर से दर्जनो ग्राहकों से रकम दोगुना करने का झंासा देकर करोड़ों रुपए राशि जमा कराने के बाद अब ग्राहकों ने रकम वापसी की मांग की तो उन्हें कोई जवाब नहीं दिया।

less than 1 minute read
May 26, 2023
Video: मोटा ब्याज देख जमा कराए करोड़ों रुपए, अब खाते से नहीं निकल रही राशि

धौलपुर. शहर में एक चिटफंड कंपनी की ओर से दर्जनो ग्राहकों से रकम दोगुना करने का झंासा देकर करोड़ों रुपए राशि जमा कराने के बाद अब ग्राहकों ने रकम वापसी की मांग की तो उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर शुक्रवार को ग्राहकों ने कथित कंपनी की शाखा पर जाकर हंगामा किया और ताला जड़ दिया। ग्राहकों ने मामले की जानकारी पुलिस को भी दी है। ग्राहकों का आरोप है कि शहर में एक कथित चिंट फण्ड कंपनी ने जमा पंूजी पर अधिक ब्याज का लालच देकर खाते खुलवाए। जिसमें कई सालों से ग्राहक रुपए जमा करते आ रहे हैं। लेकिन काफी समय से रुपए नहीं निकले तो शुक्रवार को शाखा में पहुंच कर ग्राहकों ने हंगामा किया। महिलाओं ने बाहर निकलकर शटर बंद कर दिया। हंगामा देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। बाद में लोगों ने मामला समझाइश कर मामला शांत कराया।

सरकारी शिक्षकों के ट्यूशन व कोचिंग सेंटर के संचालन का विरोध

अखिल भारतीय कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने ट्यूशन और कोचिंग सेंटर संचालित करने पर विरोध जताया है। संगठन की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि कई सरकारी शिक्षकों ने इन दिनों कस्बा में कोचिंग और ट्यूशन सेंटर खोल लिए हैं। वे स्टूडेंट्स पर उनसे कोचिंग के लिए दबाव डालते हैं। ज्ञापन में बताया कि यदि प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष आर्यन राय के नेतृत्व में अकरम पठान, राजकुमार, अजय, धु्रव शुक्ला, लवकुश, दुर्गेश, भोला, अंशुल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Published on:
26 May 2023 09:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर