धौलपुर

धौलपुर चेकपोस्ट से निकली वीडियो कोच बस से 3.47 क्विंटल चांदी के जेवरात पकड़े

dholpur, मुरैना. मध्यप्रदेश-राजस्थान के बॉर्डर पर सरायछोला थाना क्षेत्र में अल्लाबेली प्वाइंट पर जांच के दौरान शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात करीब एक बजे वीडियो कोच बस से 3 क्विंटल 47 किलो चांदी के जेवर जप्त किए हैं।

less than 1 minute read
धौलपुर चेकपोस्ट से निकली वीडियो कोच बस से 3.47 क्विंटल चांदी के जेवरात पकड़े

dholpur, मुरैना. मध्यप्रदेश-राजस्थान के बॉर्डर पर सरायछोला थाना क्षेत्र में अल्लाबेली प्वाइंट पर जांच के दौरान शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात करीब एक बजे वीडियो कोच बस से 3 क्विंटल 47 किलो चांदी के जेवर जप्त किए हैं। विशेष बात ये है कि वीडियो कोच बस धौलपुर में सागरपाडा चेक पोस्ट से निकल गई।अल्लाबेली पर एसएसटी की टीम व सीएसपी राकेश गुप्ता राजस्थान की तरफ से आ रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान वीडियो कोच से छह बोरी चांदी जप्त की है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़, बीस लाख 75 हजार रुपए बताई गई है। इन बोरियों में चांदी के जेवर तोडिय़ा, बिछिया, अंगूठी, माला सहित अन्य आयटम रखे थे। पुलिस व प्रशासन को शंका है कि ये जेवर चुनाव में वितरण के लिए ले जाए जा रहे थे। उसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह चांदी आगरा से इंदौर जा रही है। मौके पर उसका कोई मालिक सामने नहीं आया तो उसके लगेज की रसीद बगैरह जब्त कर ली हैं। जांच उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी।

सागरपाडा प्वाइंट पर सख्ती के बाद निकली बस

विशेष बात ये है कि मध्यप्रदेश सीमा में जाने से पहले चंबल ब्रिज से पहले सागरपाडा पुलिस चौकी पर चुनाव को लेकर विशेष चेक प्वाइंट बनाया है। यहां पुलिस, सेल टैक्स, प्रशासन, आबकारी विभाग के सदस्यों की टीम चौबीस घंटे निगरानी बनाए हुए हैं। इसके बाद भी निजी बस के निकल जाना चौका रहा है। जबकि चांदी के जेवर बड़े-बड़े बोरों में रखी थी।

Published on:
29 Oct 2023 06:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर