31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर जिले में 28 से 30 जुलाई तक अतिभारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग जयपुर की ओर से 28 से 30 जुलाई तक जिले में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी को मध्येनजर रखते हुए जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं जिले के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अति भारी वर्षा से बचाव एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मध्येनजर रखते हुए जिले में अवकाश घोषित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
धौलपुर जिले में 28 से 30 जुलाई तक अतिभारी वर्षा की चेतावनी Warning of very heavy rain in Dholpur district from 28 to 30 July

- कक्षा 1 से 12 तक समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया अवकाश घोषित

धौलपुर. मौसम विभाग जयपुर की ओर से 28 से 30 जुलाई तक जिले में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी को मध्येनजर रखते हुए जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं जिले के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अति भारी वर्षा से बचाव एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मध्येनजर रखते हुए जिले में अवकाश घोषित किया है।

अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मौसम विभाग की 28 जुलाई से 30 जुलाई तक जिले में अति भारी वर्षा की चेतावनी को मध्येनजर रखते हुए जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश केवल कक्षा 1 से 12वीं के विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लागू रहेगा। विद्यालय एवं आंगनबाड़ी स्टॉफ यथावथ कार्य करेगें। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी संस्था प्रभारीए आंगनबाड़ी केन्द्र निर्धारित समयावधि में विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित करता पाया जात है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में विहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Story Loader