धौलपुर. प्रदेश के हाड़ौती क्षेत्र में हुई बरसात के चलते सोमवार को कोटा बैराज के एक दर्जन गेटों को खोल कर 2.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। बताया जा रहा है कि धौलपुर तक यह पानी मंगलवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना है।
धौलपुर. प्रदेश के हाड़ौती क्षेत्र में हुई बरसात के चलते सोमवार को कोटा बैराज के एक दर्जन गेटों को खोल कर 2.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। बताया जा रहा है कि धौलपुर तक यह पानी मंगलवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना है। उधर, पानी छोडऩे के बाद धौलपुर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने आपदा राहत टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चंबल किनारे बसे गांवों को भी सूचना भिजवाई है।
जानकारी के अनुसार कोटा जिला प्रशासन ने शाम 7 बजे बाद कोटा बैराज से ढाई लाख क्यूसेक पानी निकासी को लेकर भी अलर्ट जारी किया और निचली बस्तियों में मुनादी करवाई। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार दोपहर को कोटा बैराज से चंबल में पानी छोडऩे की सूचना मिली है। धौलपुर तक पानी पहुंचने में करीब 22 से 24 घंटे लगेंगे। इसको लेकर कंट्रोल व कर्मचारियों को अवगत करा दिया है।