
पाली. Weather Update : भादो में मानसून की बरसात से मौसम सुहावना हो गया है। शहर में मंगलवार को दोपहर तीन बजे झमाझम बरसात हुई। वहीं गांवों व कस्बों में कई जगह पर रिमझिम व बूंदाबांदी हुई। प्रदेश में परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर रहा। वहीं एक नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी में बना है। मानसून परिसंचरण तंत्र के दक्षिण-पश्चिम में जाने के कारण जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को बरसात की गतिविधियां कम होने की संभावना है। हालांकि कुछ जगहों पर मध्यम हल्की बरसात हो सकती है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 22 सितंबर से मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां वापस शुरू होने की संभावना है। वहीं सितम्बर के अंतिम सप्ताह में भी बरसात की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून देरी से विदा होगा।
तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को अगले तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए धौलपुर, टोंक, जयपुर, सीकर, सवाईमाधोपुर, दौसा, हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की सम्भावना है।
सेई बांध का बढ़ा जल स्तर
जवाई के सहायक सेई बांध का जल स्तर भी मानसून की बरसात के कारण लगातार बढ़ रहा है। सेई बांध से लगातार जवाई बांध में पानी अपवर्तित करने के बावजूद बांध का जल स्तर 4.35 मीटर (598.09 एमसीएफटी) पर पहुंच गया है।
Published on:
20 Sept 2023 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
