
ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर क्या कह गए सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा......देखें वीडियो
धौलपुर. मचकुण्ड रोड स्थित परशुराम सेवा सदन में मंगलवार को सर्व ब्राह्मण महासभा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा का स्वागत किया गया। मिश्रा ने 3 सितंबर को जयपुर में होने वाले ब्राह्मण महासंगम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। आगामी 3 सितंबर को सैकड़ों की संख्या में प्रदेशभर के ब्राह्मण महासंगम में भाग लेंगे। इस महासंगम के माध्यम से सरकार से ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों को दूर कर ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की मांग की जाएगी। साथ ही जिला स्तर पर भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना की मांग के साथ-साथ प्रत्येक जिले में ब्राह्मण छात्रावास की मांग की जाएगी।
मिश्रा ने बताया कि राज्य में लगभग 70 सीटों को ब्राह्मण प्रभावित करते हैं इसलिए राजनीतिक पार्टी कोई भी हो राज्य में कम से कम 35 सीटें ब्राह्मणों को दी जानी चाहिए। वहीं सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष लवकुश शर्मा व प्रिंस हुंडावाल, अनुराग मुदगल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को परशुराम भगवान का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर राकेश, भगवान शर्मा, ऋषिकेश भारद्वाज, केशव देव मलहरा, राजवीर, सतीश वैद्य, उमेश शर्मा, राकेश शर्मा, राम शर्मा, मोहन शर्मा, विशंभर दयाल शर्मा, राजेश तिवारी, रिंकू बोहरे आदि लोग उपस्थित रहे।
Published on:
14 Jun 2023 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
