
जमीनी विवाद में युवक ने की फायरिंग, ग्रामीणों में दहशत
dholpur, सैंपऊ. कंचनपुर थाना के निकटवर्ती बाबू मंदिर के समीप जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। एक दिन पूर्व हुए विवाद के बाद युवक ने विवादित जमीन के पास पहुंच ताबड़तोड़ फायर करते हुए काफी देर तक उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन राउण्ड फायर किए गए। पीडि़त पक्ष की ओर से पुलिस को सूचना दी। सूचना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उधर, मौके से चले हुए खोखा पुलिस को सौंपे हैं। उधर, पुलिस ने मामले में आरोपी के भाई को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक कंचनपुर थाना क्षेत्र के बाबू मंदिर के समीप की यह घटना है। जहां वीरेंद्र कुशवाह तथा किरोड़ी लाल पक्ष के बीच जमीन संबंधी विवाद बना हुआ है। विवाद को लेकर रविवार को दिन-दहाड़े फायरिंग करने की घटना हुई। वीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि उनका परिवार का किरोड़ी बगैरा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि मनोज पुत्र किरोड़ी ने अन्य दो साथियों के साथ मौके पर पहुंच अंधाधुंध फायरिंग की। यहां चौराहे पर दिनदहाड़े हुई घटना से आसपास के लोग तथा दुकानदारों में दहशत फैल गई।
पीडि़त पक्ष की ओर से मौके पर हाथ में अवैध हथियार लेकर मौजूद युवक का फोटो भी पुलिस को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। लोगों की शिकायत पर कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। उधर, पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जबकि आरोपी घटना के बाद से फरार है।
- फायरिंग की घटना हुई है। जिसमें एक युवक को हिरासत में लिया है। मौके से कारतूस बरामद किए हैं। प्रकरण में जांच चल रही है।- अंगद शर्मा, प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी, कंचनपुर
Published on:
03 Jul 2023 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
