19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूं हुआ 80 लाख की चोरी का पर्दाफाश

राजाखेड़ा. गत माह राजाखेड़ा के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े साहूकार के घर से चोरी हुए 80 लाख के स्वर्ण आभूषणों के मामले का गुरुवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

2 min read
Google source verification

image

narendra singh

May 25, 2017

rajakheda pardaphas

rajakheda pardaphas

राजाखेड़ा. गत माह राजाखेड़ा के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े साहूकार के घर से चोरी हुए 80 लाख के स्वर्ण आभूषणों के मामले का गुरुवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अरविंद को धौलपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि विगत 3 अप्रेल को व्यापारी सुभाष जैन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी की दोपहर में अरविंद पुत्र नत्थी सिंह ठाकुर निवासी जारह थाना दिहोली उसके घर में चुपचाप घुस गया और अलमारी में रखा थैला लेकर भाग गया। जिसमें 3 किलो से अधिक स्वर्ण आभूषण थे। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

टीम कर रही थी तलाश

क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी व सनसनीखेज चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी राजाखेड़ा जगदीश भारद्वाज व कोतवाली धौलपुर के उप निरीक्षक परमजीत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर चोरी के आरोपी अरविंद की तलाश सरगर्मी से प्रारंभ कर दी।

मालिक को लौटाया आभूषणों में भरा थैला

पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच आरोपी ने व्यापारी से मुलाकात कर आभूषणों का थैला सुभाष जैन को लौटा दिया, लेकिन उसमें से काफी आभूषण कम मिले।

जिसकी सूचना जैन ने पुलिस को दी। जबकि आरोपी पुलिस गिरफ्त से निरंतर दूर बना रहा। बुधवार को पुलिस टीम को साइबर सेल के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह के माध्यम से सूचना मिली थी कि आरोपी अरविंद क्षेत्र में मौजूद है।

जिस पर टीम ने बस स्टैंड पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इनका कहना है

आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर शेष माल की बरामदगी के प्रयास करेंगे।

जगदीश भारद्वाज, थानाधिकारी राजाखेड़ा।


ये भी पढ़ें

image