18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अनोखे पेड़ के 5 तत्व बुखार, कफ, सूजन, पेटदर्द व कब्ज के लिए फायदेमंद, जानें इसके बारे में

इस पेड़ में आयरन, विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम व कार्बोहाईड्रेट पर्याप्त मात्रा में होते हैं। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Feb 10, 2019

agastya-tree-s-5-elements-are-beneficial-for-fever-and-constipation

इस पेड़ में आयरन, विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम व कार्बोहाईड्रेट पर्याप्त मात्रा में होते हैं। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

इस अनोखे पेड़ के 5 तत्व बुखार,कफ,सूजन,पेटदर्द व कब्ज के लिए फायदेमंद, जानें इसके बारे में

आयुर्वेद के अनुसार अगस्त्य पेड़ शरीर से विषैले तत्वों को निकालने का काम करता है। इसके पंचांग (फूल, फल, पत्ते, जड़ व छाल) रस और सब्जी के रूप में प्रयोग होते हैं। इस पेड़ में आयरन, विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम व कार्बोहाईड्रेट पर्याप्त मात्रा में होते हैं। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

पत्ते : बुखार, कफ, सूजन, फुंसियां, संक्रमण, पेटदर्द, कीड़े व कब्ज जैसे रोगों में इसके पत्तों का 1-2 चम्मच रस एक चम्मच शहद से लेने से लाभ होता है।

फूल : इसके फूलों के एक गिलास रस को 1/4 होने तक गर्म करें। ठंडा होने पर प्रयोग करने से ऊपर दिए रोगों में फायदा होगा।

फल, छाल और जड़ -
5-8 ग्राम गीली छाल को कूटकर 1-3 चम्मच शहद में मिलाकर सुबह-शाम लेने से भूख बढ़ती है और जुकाम-खांसी दूर होते हैं। इसके फलों का 4-5 चम्मच रस गर्म पानी के साथ लेने से बुखार में लाभ होता है। इसके पेड़ की जड़ों से काढ़ा बनाकर सर्दियों में होने वाले रोगों में प्रयोग किया जाता है।