5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर चीनी की जगह आप भी लेते हैं आर्टिफिशियल स्वीटनर्स तो हो जाएं सावधान, WHO ने जारी की चेतावनी

Non Sugar Sweeteners: अगर आप भी चीनी की जगह नॉन शुगर स्‍वीटनर्स का सेवन करते हैं तो आपके लिए सावधान होने का समय है क्योंकि वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की ओर से नॉन शुगर स्‍वीटनर्स को लेकर सिफारिशें जारी की गई हैं। डब्‍ल्‍यूएचओ ने गैर-चीनी मिठास (NSS) उत्‍पादों को न लेने की सलाह दी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Jul 15, 2023

artificial_sweeteners_is_harmful.jpg

Non Sugar Sweeteners is harmful

Non Sugar Sweeteners: अगर आप भी चीनी की जगह नॉन शुगर स्‍वीटनर्स का सेवन करते हैं तो आपके लिए सावधान होने का समय है क्योंकि वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की ओर से नॉन शुगर स्‍वीटनर्स को लेकर सिफारिशें जारी की गई हैं। डब्‍ल्‍यूएचओ ने गैर-चीनी मिठास (NSS) उत्‍पादों को न लेने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: Mosquitoes Relief: इन देसी उपायों से भाग जाएंगे घर में छुपे मच्छर, ये 6 तरीके हैं असरदार

इस मामले में डब्‍ल्‍यूएचओ का साफ-साफ कहना है कि जो लोग चीनी या गुड़ जैसे फ्री शुगर (suger free) की जगह नॉन शुगर स्‍वीटनर्स का इस्‍तेमाल यह सोचकर करते हैं कि ये फायदेमंद हैं तो वे जान लें कि एनएसएस शरीर का वजन घटाने या डायबि‍टीज जैसे रोगों को कंट्रोल करने का काम नहीं करते हैं, उल्‍टा इनके ज्‍यादा इस्‍तेमाल से नॉन कम्‍यूनिकेबल डिजीज जैसे टाइप टू डायबिटीज (artificial sweeteners bad for diabetics), कार्डियोवैस्‍कुलर डिजीज और युवाओं में मृत्‍यु दर बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।

डॉक्टर के मुताबिक, आर्टिफिशियल मिठास या नॉन शुगर स्‍वीटनर्स पहले से टाइप टू या टाइप वन डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के अलावा अन्य सभी को भी प्रभावित करती है।

क्‍या होता है नॉन शुगर स्‍वीटनर्स?
आजकल कई प्रकार के आर्टिफिशियल स्‍वीटनर्स रोजाना के आम जीवन में लोगों द्वारा इस्‍तेमाल किए जा रहे हैं। जैसे कि चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक, बाजार में मिलने वाले चॉकलेट या सोया शेक, पैक्‍ड जूस, केक आदि। ये दिशानिर्देश विशेष रूप से इस प्रकार के कृत्रिम रूप से मीठे उत्पादों की तेजी से बढ़ रही खपत को रोकने के लिए जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Benefits of Green Chili: स्वाद के साथ-साथ आपके सेहत के लिए भी लाभकारी है हरी मिर्च, करती है इन 5 बीमारियों को दूर

ऐसा देखा गया है कि लोग चीनी से बनी चीजों को तो छोड़ रहे हैं लेकिन इन नॉन शुगर स्वीटनर्स या इनसे बनी चीजों का सेवन इस धारणा के साथ ज्यादा कर रहे हैं कि ये चीनी उत्पादाों से बेहतर हो सकते हैं। लोग ऐसा मानते हैं कि इससे डायबिटीज का खतरा कम होता है। साथ ही यह मोटापा घटाने में भी कारगर है।

यह भी पढ़ें: Rain Bath Benefits: सावन की बारिश में जमकर नहाएं, नहीं होंगी ये 5 समस्याएं, इस चीज के लिए सबसे असरदार

डब्‍ल्‍यूएचओ की सिफारिश के अनुसार चीनी हो या बिना चीनी वाले मीठे कोई भी खाद्य पदार्थ का सेवन ही कम कर देना चाहिए। डॉक्टर भी इसके कम उपयोग की सलाह देते हैं।