5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी में बील के पत्ते शरीर को देते हैं तुरंत ऊर्जा अन्य रोगों में भी फायदेमंद

बील की पत्तियों का काढ़ा पीने से बुखार में राहत मिलती है। मधुमक्खी या ततैया के काटने पर जलन होने पर प्रभावित भाग पर बेलपत्र का रस लगा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jul 03, 2020

गर्मी में बील के पत्ते शरीर को देते हैं तुरंत ऊर्जा अन्य रोगों में भी फायदेमंद

bael leaves give the body instant energy

गर्मी में बील का शर्बत पेट को ठंडा रखकर रोगों से बचाता है। इसकी पत्तियां भी फायदेमंद हैं।

बुखार से राहत : बील की पत्तियों का काढ़ा पीने से बुखार में राहत मिलती है। मधुमक्खी या ततैया के काटने पर जलन होने पर प्रभावित भाग पर बेलपत्र का रस लगा सकते हैं।

हृदय रोग : बेलपत्र का काढ़ा नियमित पीने से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है, इसके काढ़े के सेवन से अस्थमा रोगियों को राहत मिलती है।

छालों से मुक्ति : शरीर में अधिक गर्मी बढऩे पर यदि मुंह में छाले हो जाएं तो बील की पत्तियों को मुंह में रखकर चबाएं। बील के पत्तों के रस से छाले धीरे-धीरे कम हो जाएंगे।

बवासीर : बील की जड़ का गूदा पीसकर बराबर मात्रा में मिश्री मिलाकर उसका चूर्ण बनाएं। इस चूर्ण को प्रतिदिन सुबह-शाम ठंडे पानी के साथ लें। बवासीर का दर्द अधिक है तो दिन में तीन से चार बार ले सकते हैं।