scriptगुड़ के साथ कालीमिर्च का सेवन खांसी के लिए लाभदायक | black pepper is beneficial for cough | Patrika News
डाइट फिटनेस

गुड़ के साथ कालीमिर्च का सेवन खांसी के लिए लाभदायक

कालीमिर्च को आयुर्वेद में औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

May 03, 2019 / 02:06 pm

विकास गुप्ता

black-pepper-is-beneficial-for-cough

कालीमिर्च को आयुर्वेद में औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

कालीमिर्च को आयुर्वेद में औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। इसका पाउडर गुड़ में मिलाकर खाने से खांसी, जुकाम व नजले में आराम होता है।

पिसी कालीमिर्च का काढ़ा बनाकर गरारे करने या इसके पाउडर को मंजन के रूप में दांत पर मलने से दांतदर्द में आराम मिलेगा।
5-6 कालीमिर्च पीसकर घी में मिलाकर खाने से शरीर से विषैले तत्त्व दूर होते हैं।
त्वचा पर छोटी फुंसियां हों और इनमें दर्द भी हो तो कालीमिर्च को पानी में पीसकर लगाने से आराम मिलता है।

सिरदर्द के दौरान यदि सिर में भारीपन हो तो कालीमिर्च का पाउडर सूंघें।
सब्जी या अन्य चीजों में इसका उपयोग खून को साफ करने में मददगार है।
कालीमिर्च पाउडर शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाइयां दूर होती हैं।

काली मिर्च में पिपराइन मौजूद होती है और उसमें एंटी-डिप्रेसेंट के गुण होते है। जिस कारण काली मिर्च लोगों की टेंशन और डिप्रेशन को दूर करने में मदद करती है। काली मिर्च का सेवन दांतों से जुड़ी समस्याओं से राहत देता है। काली मिर्च से मसूड़ों के दर्द में बहुत जल्दी आराम मिलता है।

Hindi News/ Health / Diet Fitness / गुड़ के साथ कालीमिर्च का सेवन खांसी के लिए लाभदायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो