13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइग्रेन से बचाती है काली मिर्च, जानिए और फायदे

काली मिर्च खाने में जितनी तीखी, उतने ही तीखे इसके गुण सेहत के लिए भी होते हैं

2 min read
Google source verification

image

Divya Singhal

Jul 09, 2015

black pepper

black pepper

काली मिर्च खाने में जितनी
तीखी, उतने ही तीखे इसके गुण सेहत के लिए भी होते हैं। यह भोजन को स्वादिष्ट बनाने
के साथ कई बीमारियों में लाभकारी है। जानते हैं इसके लाभ के बारे
में-

आंखें: एक पताशे में 1-2 काली मिर्च सुबह खाली पेट चबाकर खाएं। एक किलो
चीनी की चार तार की चाशनी बनाकर उसमें 100 ग्राम घी, 25 ग्राम काली मिर्च, 100
ग्राम पुनर्नवा जड़ , 25 ग्राम मुलैठी, 50 ग्राम शतावरी व 50 ग्राम त्रिफलां(सभी
पाउडर के रूप में) मिलाएं। शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा की रोशनी में एक थाली
में इसे जमाएं। इसके पीस काट लें। एक पीस रोजाना 30 दिनों तक खाएं। नेत्र के किसी
भी रोग में तेजी से लाभ मिलेगा।


eye care

कफ, खांसी, खराश व दमा: एक चम्मच शहद में
अदरक का रस व 4-5 काली मिर्च पीसकर मिलाएं व सुबह-शाम चाटें। 10 काली मिर्च, 10
पताशे, पांच तुलसी के पत्ते, एक बड़ी इलाइची व थोड़ी-सी अदरक को पीसकर 250 मिलिलीटर
पानी में धीमी आंच पर उबालें। 200 मिलिलीटर पानी बचने पर इसे छान लें। अब इसमें दो
चम्मच शहद मिलाकर धीरे-धीरे पिएं। इससे जुकाम और कफ की समस्या में आराम
मिलेगा।

cough

माइग्रेन: पांच काली मिर्च व तीन बादाम पीस लें, इसमें चौथाई चम्मच
सफेद चंदन, चौथाई चम्मच लाल चंदन, थोड़ा कपूर व घी को मिलाकर सिर पर लेप करें। ऎसा
लगातार 10-15 दिनों तक करें।

migraine

बदहजमी और जी मिचलाने पर: नींबू को काटकर उसमें
काली मिर्च पाउडर व थोड़ा काला या सेंधा नमक छिड़कें। तवे पर धीमी आंच में गर्म
करें व इसके रस को थोड़ा-थोड़ा करके लें।

acidity

ध्यान रहे: नाक से खून, पेट या
पेशाब में जलन, गर्भवती महिला व दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे इसके प्रयोग से बचे
क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है।

वैद्य पदम जैन आयुर्वेद
विशेषज्ञ,
जयपुर

ये भी पढ़ें

image