
काली मिर्च का पाउडर और काला नमक दही में मिलाकर खाने से पाचन संबंधी विकार दूर होते हैं।
काली मिर्च भोजन में इस्तेमाल होने वाले गरम मसाले का अहम हिस्सा है। यह हमारे भोजन का स्वाद बढ़ाती है। साथ ही कई रोगों के इलाज में सहायक है।
काली मिर्च का पाउडर और काला नमक दही में मिलाकर खाने से पाचन संबंधी विकार दूर होते हैं। छाछ में थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर मिलाकर पीने से पेट के किटाणु मरते हैं।
एसिडिटी की समस्या में एक कप पानी में आधे नींबू का रस, आधा चम्मच पिसी काली मिर्च और आधा चम्मच काला नमक मिला कर पीएं।
मानसून में काली मिर्च का पाउडर गुड़ में मिलाकर खाने से खांसी, जुकाम और नजला की समस्या में काफी राहत मिलती है।
पिसी काली मिर्च का काढ़ा बनाकर गरारे करने या इसके पाउडर को दांत पर मलने से दांतदर्द में आराम मिलता है।
अगर त्वचा पर ब्लैकहेड्स या दाग-धब्बे हैं तो लौंग के तेल को फेसपैक में मिलाकर इस्तेमाल करें। लौंग की तासीर गर्म होती है इसलिए इसेे सीधे त्वचा पर न लगाएं।
काली मिर्च शहद में मिलाकर खाने से याद्दाश्त बढ़ती है।
यदि त्वचा पर छोटी फुंसियां उभरने लगें और इनमें दर्द भी हो तो काली मिर्च को थोड़े पानी में घिसकर लगाने से आराम मिलता है। सिरदर्द के साथ यदि भारीपन महसूस हो तो कालीमिर्च का पाउडर सूंघने की सलाह दी जाती है।
सब्जी या अन्य में इसके प्रयोग से रक्त साफ होता है।
Published on:
08 Jun 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
