5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुखड़ी स्वीट डिश से कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल, एेसे बनाएं

इसमें चीनी के बजाय गुड़ को प्रयोग में लिया जाता है। जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रख एनर्जी देता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Aug 20, 2019

blood-sugar-level-will-be-controlled-by-sukhadi-sweet-dish

इसमें चीनी के बजाय गुड़ को प्रयोग में लिया जाता है। जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रख एनर्जी देता है।

सामग्री : एक कटोरी आटा और इसकी समान मात्रा में गुड़, कसा हुआ नारियल एक कटोरी (सूखा नारियल घर पर लाकर भी कस सकते हैं), मनचाहे सूखे सेवे (बादाम, अखरोट, काजू या अन्य)।

चीनी का विकल्प-
इसमें चीनी के बजाय गुड़ को प्रयोग में लिया जाता है। जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रख एनर्जी देता है।

विधि : कढ़ाही गर्मकर उसमें इतना घी डालें जिसमें आटा अच्छे से मिल जाए और आसानी से इसे कढ़ाही में चलाया जा सके। मध्यम आंच पर इसे हल्का भूरा होने तक पकाते रहें। अच्छे से पकने के बाद गैस बंद कर दें। अब इसमें गुड़ और कसा हुआ नारियल डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें बारीक कटे सभी सूखे मेवे मिलाएं। सभी को अच्छे से मिक्स होने के बाद इस मिश्रण को प्लेट में निकालकर फैला लें। 5-10 मिनट ठंडा होने के बाद इसे मनचाहे आकार में काटकर या फिर ऐसे ही खा सकते हैं।