20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलायची देगी आपको गले के दर्द में आराम,जानें कैसे

सुबह-शाम छोटी इलायची चबाने से गले में दर्द,खराश या अन्य समस्याओं में लाभ होता है। गले में यदि सूजन हो तो मूली के रस में छोटी इलायची पीसकर लेने से आराम

2 min read
Google source verification
इलायची

सेहत और स्वाद दोनों को सही बनाए रखने में इलायची बेहद उपयोगी है। छोटी और बड़ी दोनों इलायची के फायदे इस प्रकार हैं-

इलायची

सुबह-शाम छोटी इलायची चबाने से गले में दर्द,खराश या अन्य समस्याओं में लाभ होता है। गले में यदि सूजन हो तो मूली के रस में छोटी इलायची पीसकर लेने से आराम मिलेगा।

ये भी पढ़ें

image
इलायची

सर्दी-जुकाम, खांसी और छींकें आने पर छोटी इलायची के साथ अदरक का टुकड़ा, एक लौंग और तुलसी के पत्तों को पान में लपेटकर खा सकते हैं। पांच ग्राम बड़ी इलायची को आधा लीटर पानी में उबाल लें। एक चौथाई पानी रहने पर गुनगुना पिएं, इससे उल्टी आनी बंद हो जाएगी।

इलायची

मुंह के छालों के लिए पिसी इलायची को मिश्री के साथ मिलाकर ले सकते हैं। इस मिश्रण के अलावा छोटी इलायची को थोड़ी देर मुंह में रखकर चूसने से भी चक्कर आने की समस्या में आराम मिलेगा।

ये भी पढ़ें

image