5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diabetes Cure: मधुमेह काे राेकने में असरदार है एलाेवेरा का सेवन

Diabetes Cure: आयुवेर्दिक चिकित्सा पद्धति के अनुसार पुराने समय से ही एलोवेरा उपयोग कई रोगों का ठीक करने व सेहतमंद रहने के लिए किया जाता रहा है। एक अध्ययन के अनुसार एलोवेरा का सेवन मधुमेह यानि डायबिटीज की समस्या को दूर करने में भी मददगार होता है

less than 1 minute read
Google source verification
Diabetes Cure: Aloe Vera useful to Treat diabetes

Diabetes Cure: मधुमेह काे राेकने में असरदार है एलाेवेरा का सेवन

Diabetes Cure In Hindi: आयुवेर्दिक चिकित्सा पद्धति के अनुसार पुराने समय से ही एलोवेरा उपयोग कई रोगों का ठीक करने व सेहतमंद रहने के लिए किया जाता रहा है। एक अध्ययन के अनुसार एलोवेरा का सेवन मधुमेह यानि डायबिटीज की समस्या को दूर करने में भी मददगार होता है। Diabetes जीवनशैली से जुड़ा एक राेग जाे ब्लड में शुगर का स्तर बढ़ने से हाेता है। आइए जानते हैं टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित रोगियों के लिए एलाेवेरा कैसे सहायक हो सकता है।

एक शाेध के अनुसार एलाेविरा का नियमित सेवन टाइप 2 मधुमेह के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है। क्याेंकि यह रक्त में शुगर के उच्च स्तर काे कम करने में सहायक है।

नियमित रूप से एलोवेरा लेने से इंसुलिन का स्राव उत्तेजित होता है, जो मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है। शोधकर्ताओं ने पाया कि एलोवेरा के प्रभाव से 200mg / dl के रक्त शर्करा के स्तर वाले रोगियों को सबसे अधिक फायदा हुआ।

मधुमेह का निदान तब किया जाता है जब किसी मरीज का उपवास रक्त शर्करा का स्तर 130 mg / dl से अधिक या बराबर होता है, या जब यह भोजन के दो घंटे बाद 200 mg / dl या इससे अधिक हो जाता है।

कर्इ शाेधाें में Aloe Vera के एंटीऑक्सिडेंट गुणों काे त्वचा की कुछ स्थितियों (एक्जिमा, सोरायसिस, जलने), गैस्ट्रो-आंत्र की स्थिति और सेल उम्र बढ़ने के उपचार में प्रभावी माना है।

Diabetes नियंत्रण के लिए चिकित्सकीय परामर्श से 50 एमएल एलोवेरा जूस रोज पिया जा सकता है।