31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाइट्री फाइबर से भरपूर है ओट्स से बनी इडली, सेहत को होगा फायदा

ओट्स से सबसे ज्यादा डाइट्री फाइबर और मैग्नीशियम तत्त्व की पूर्ति होती है। प्रोटीन और आयरन का बेहतरीन स्त्रोत होने के कारण यह सभी के लिए फायदेमंद है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Aug 24, 2019

डाइट्री फाइबर से भरपूर है ओट्स से बनी इडली, सेहत को होगा फायदा

ओट्स से सबसे ज्यादा डाइट्री फाइबर और मैग्नीशियम तत्त्व की पूर्ति होती है। प्रोटीन और आयरन का बेहतरीन स्त्रोत होने के कारण यह सभी के लिए फायदेमंद है।

सामग्री- ओट्स, सूजी, दही, तड़का लगाने के लिए राई, जीरा, हींग, हरी मिर्च, कालीमिर्च, तेजपत्ता, मसूर व चने की दाल, बारीक कटा अदरक।

विधि - पैन गर्मकर एक चम्मच तेल डालें। इसमें आधी चम्मच राई, जीरा, चुटकीभर पिसी कालीमिर्च व हींग डालने के बाद एक चम्मच मसूर-चने की दाल, थोड़ी कटी हुई हरी मिर्च, कसा हुआ अदरक, कटा हुआ करी पत्ता डालें। इसके बाद पहले से पिसे हुए ओट्स मिलाकर मिक्स कर लें। हल्का भूरा होने पर आधा कप सूजी डालें। सिकने के बाद एक बाउल में इस मिश्रण को निकालकर आधा कप दही, स्वाद के अनुसार नमक, बारीक कटे हरे धनिए के साथ मिक्स करें। थोड़ा मीठा सोड़ा डालकर पानी इतना डालें कि घोल न ही ज्यादा गाढ़ा हो व न ही पतला। अब इडली सांचें में 30मिनट पकने के बाद इसे गर्मागर्म सर्व करें।

फायदे - ओट्स से सबसे ज्यादा डाइट्री फाइबर और मैग्नीशियम तत्त्व की पूर्ति होती है। प्रोटीन और आयरन का बेहतरीन स्त्रोत होने के कारण यह सभी के लिए फायदेमंद है। हृदयरोगों से बचाव के लिए यह भोजन का अच्छा विकल्प है। इसलिए इसे सुपरफूड भी कहते हैं। वजन कंट्रोल करने के साथ यह रक्तसंचार को बेहतर करने और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मददगार है।

Story Loader