5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केसरिया श्रीखंड से पाचन रहेगा ठीक, एेसे बनाएं

केसरिया श्रीखंड में प्रोटीन, कैल्शियम, मिनरल्स और विटामिन बी6, 12 प्रचुर मात्रा में होता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ पाचन क्रिया मजबूत करता है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Nov 16, 2019

केसरिया श्रीखंड से पाचन रहेगा ठीक, एेसे बनाएं

Digestion will be right from Kesariya Shrikhand

केसरिया श्रीखंड में प्रोटीन, कैल्शियम, मिनरल्स और विटामिन बी6, 12 प्रचुर मात्रा में होता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ पाचन क्रिया मजबूत करता है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है।

सामग्री: आधा किलो ताजा दही, चार चम्मच बारीक पिसी चीनी, एक कटोरी कटा हुआ मिक्स फ्रूट (आम, केला, पाइन एप्पल, चेरी के छोटे टुकड़े), करीब 50-70 ग्राम मेवा, बारीक कटी हुई काजू, बादाम, किशमिश और पिस्ता लें। चुटकीभर इलायची पाउडर के अलावा 15केसर के धागे और एक कटोरी दूध।

ऐसे बनाएं : केसरिया श्रीखंड बनाने के लिए सबसे पहले दही को पतले कपड़े में बांधकर करीब एक घंटे तक लटका दें ताकि सारा पानी निकल जाए। अब एक कटोरी में 4 चम्मच दूध में केसर के धागे भिगो दें। पानी निकले दही को बाउल में डाल लें। इसमें पिसी चीनी, दूध में भीगे केसर, बारीक कटे हुए फल और मेवा अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। करीब आधे घंटे बाद जब यह अच्छी तरह से ठंडा हो जाने के बाद सर्व करें। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को खाने के लिए दिया जा सकता है। यह पाचन, त्वचा व बाल और हड्डियों के लिए फायदेमंद है।