5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड़ के साथ भुना चना खाएं, वजन घटाएं और सेहत बनाएं

चने और गुड़ के फायदे से ज्यादातर लोग वाकिफ होंगे लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गुड़ और चने को साथ में खाया जाए तो कई तरह से फायदेमंद है। यह कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन व विटामिन्स का अच्छा स्रोत है...

less than 1 minute read
Google source verification
Eat roasted chickpeas with jaggery

गुड़ के साथ भुना चना खाएं, वजन घटाएं और सेहत बनाएं

चने और गुड़ के फायदे से ज्यादातर लोग वाकिफ होंगे लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गुड़ और चने को साथ में खाया जाए तो कई तरह से फायदेमंद है। यह कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन व विटामिन्स का अच्छा स्रोत है। भुने चने को प्रतिदिन खाने से वजन कम होता र्है। प्रोटीन का अच्छा स्रोत होने की वजह से भूख जल्दी नहीं लगती है। जानते हैं इनके फायदे के बारे में...
- गुड़-चना नहीं खाना चाहते हैं तो सत्तू का घोल बनाकर पी सकते हैं। यह मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद है।

- गुड़ और चने का कॉम्बिनेशन पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह कब्ज जैसे रोगों से बचाता है। गुड़ और चना आयरन से भरपूर होता है। इसके अलावा यह रक्तमें हीमोग्लोबिन की कमी हो पूरा करता है। ऐसे लोग जो एनीमिया से पीडि़त हैं, उनके लिए यह बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा भुने हुए चने में प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है, इसको खाने से भूख भी कम लगती है।

- गुड़ और चने का कॉम्बिनेशन एनीमिया में बेहद फायदेमंद है। इसके अलावा इसमें कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है। इसके रोजाना सेवन से गठिया के रोगी को काफी फायदा होता है। हृदयरोग में भी फायदेमंद है। इसमें पोटैशियम हार्ट अटैक के खतरे से बचाता है। इसमें फॉस्फोरस होता है जो दांतों के लिए काफी फायदेमंद है।