20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छाले ठीक करता है बील, जानिए कुछ और फायदे

मोच या अंदरूनी चोट में बील के पत्तों को पीसकर थोड़े गुड़ में पकाएं, इसे पीडित अंग पर बांध दें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

May 08, 2015

bael

bael

गर्मी ने बेहाल कर रखा है। ऎसे में पेट के साथ दिमाग के लिए भी ठंडक बेहद जरूरी है।
इस मौसम में बील या बेल ऎसा फल है जो अपने विशेष गुणों से गर्मी में राहत देता है।
जानते हैं इसके गुण-

1. गर्मियों में लू लगने पर इसका शर्बत पीने से आराम
मिलता है।
2. पीलिया में बील की कोपलों का 50 ग्राम रस में एक ग्राम पिसी काली
मिर्च मिलाकर सुबह-शाम पिएं, इससे लाभ मिलता है।
3. सौ ग्राम पानी में इसका
थोड़ा गूदा उबालें, ठंडा होने पर कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक होते हैं।
4.
सिरदर्द में बील पत्र के रस से भीगी पट्टी माथे पर रखें। पुराना सिरदर्द होने पर
कुछ पत्तों का रस निकाल कर पिएं। गर्मियों में इसमें थोड़ा पानी मिला ले।
5.
मोच या अंदरूनी चोट में बील के पत्तों को पीसकर थोड़े गुड़ में पकाएं। इसे पीडित
अंग पर बांध दें। दिन में तीन-चार बार इसे बदलें, लाभ मिलता है।
6. पके बील में
चिपचिपापन होता है इसलिए यह डायरिया रोग में काफी लाभप्रद है और शरीर में पानी की
कमी को दूर करता है।
7. पका बील खाने से वात और कफ रोग दूर होते हैं।

ये भी पढ़ें

image