5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Benefits of Ginger: अगर इस तरीके से करेंगे अदरक का सेवन, एक साथ कई बीमारियों में मिलेगी राहत

Health Benefits of Ginger: अदरक का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। यह एक कच्चा मसाला है जिसका इस्तेमाल भोजन बनाने में किया जाता है। इसके साथ ही इसका इसका इस्तेमाल औषधी के रूप में भी किया जाता। इसके गुणों और पोषक तत्वों की वजह से इसे एक पावरफुल जड़ी बूटी कहा जाता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और जिंक पाए जाते हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Aug 12, 2023

health_benefits_of_ginger.jpg

Health Benefits of Ginger

Health Benefits of Ginger: अदरक का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। यह एक कच्चा मसाला है जिसका इस्तेमाल भोजन बनाने में किया जाता है। इसके साथ ही इसका इसका इस्तेमाल औषधी के रूप में भी किया जाता। इसके गुणों और पोषक तत्वों की वजह से इसे एक पावरफुल जड़ी बूटी कहा जाता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और जिंक पाए जाते हैं।

औषधी के रूप में कई आम समस्याओं सहित गंभीर रोगों में भी इसका सेवन किया जाता है। अदरक में पेट के रोगों का इलाज करने, वजन कम करने, सर्दी-खांसी और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है। बस आपको अदरक का इस्तेमाल करना आना चाहिए।

यह भी पढ़ें-Health Benefits of Clove: सुबह चबाकर खाएं सिर्फ 2 लौंग, मिलेंगे 6 अद्भुत फायदे

बता दें कि अदरक में 'जिंजरोल' नामक तत्व मौजूद होते हैं। जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है। इसके सेवन से गैस, एसिडिटी, पेट फूलना या ब्लोटिंग, तेज़ाब बनना की समस्या में राहत मिलती है। इसमें 'शोगोल' नामक गुणकारी तत्व पाए जाते हैं। यह दर्द को कम करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-Avoid eating curd at night: रात में दही खाने से करना चाहिए परहेज, जानिए हैरान करने वाली वजह

अदरक के सेवन के फायदे

सर्दी-खांसी और संक्रमण के लिए है फायदेमंद
खांसी, सर्दी और जुकाम के लिए अदरक एक प्राकृतिक उपचार की तरह काम करता है। अदरक में पाए जाने वाले शक्तिशाली तत्व विषाणुओं के खिलाफ लड़ने में मदद करते हैं।

हाई बीपी करे कंट्रोल
अदरक में पाए जाने वाले पोटैशियम हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। अदरक में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट शरीर की भीतरी संरचनाओं को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। साथ ही यह विभिन्न बीमारियों से बचाने में भी सहायक हैं।

यह भी पढ़ें: Home Remedies for Fever: ये हैं तेज बुखार को कम करने के घरेलू नुस्खे, मिलेंगे चमत्कारी फायदे

तनाव कम करे, बढ़ाए आंखों की रौशनी
अदरक का सेवन करने से मानसिक तनाव कम होता है। साथ ही यह आपके मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार करती है। अदरक में पाए जाने वाले विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट्स आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

डायबिटीज करे कंट्रोल
अदरक का नियमित सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। अदरक का सेवन वजन कम करने में मदद करता है। क्योंकि यह पाचन क्रिया को ठीक करने के साथ मेटाबोलिज्म को भी बढ़ाता है।


यह भी पढ़ें: Foods Harmfull for Bones: आपकी हड्डियों से कैल्शियम चूस लेंगी ये 10 फूड्स, अभी बंद कर दे खाना

ये है अदरक के सेवन का सही तरीका
खाने में इसका इस्तेमाल करने के अलावा अदरक के टुकड़े को चाय में मिला सकते हैं। आप अदरक की चटनी या अचार के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अदरक के टुकड़े को सूखाने से उसके विटामिन, मिनरल्स और अन्य पोषण तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है। ताजा अदरक में सभी पोषण तत्व पाए जाते हैं। ताजा अदरक के टुकड़ों को पीसकर उसका जूस निकाल सकते हैं। फिर इसे खाने से पहले पी सकते हैं। अदरक को सलाद में डालकर खाने के स्वाद को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। सुबह खाली पेट अदरक का जूस पीने से पाचन प्रणाली ठीक होती है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।