30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HEALTHY RECIPE : ऐसे बनाएं शकरकंद का हलवा

सर्दी के सीजन में हलवा के बिना स्वाद अधूरा माना जाता है। हलवा का नाम आते ही गाजर का हलवा याद आता है लेकिन आज हम आपको शकरकंद का हलवा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं तो तैयार हो जाइए शकरकंद का हलवा बनाने के लिए...

less than 1 minute read
Google source verification
HEALTHY RECIPE

शकरकंद में कैरोनाइड तत्व पाया जाता है जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित रखता है। यह डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा इसमें कई और विटामिन्स पाए जाते हैं जो व्यक्ति को और मजबूत बनाते हैं।
सामग्री: एक किग्रा उबली हुई शकरकंद , 50 ग्राम पिस्ता बारीक कतरा हुआ, 200 ग्राम देसी घी, 100 ग्राम चीनी, 50 ग्राम काजू बारीक कतरा हुआ, 200 ग्राम खोया, 300 ग्राम दूध, 50 ग्राम बादाम बारीक कतरा हुआ, 10 ग्राम इलायची पाउडर।
ऐसे बनाएं : सबसे पहले कडा़ही में देसी घी को गर्म करेंगे। इसके बाद शंकरकंद को मसलकर कड़ाही में कर उसे भूनें, जब तक कि शकरकंद को रंग सुनहरा भूरा ना हो जाए। फिर इसमें दूध और चीनी (मिलाकर) डालकर इसे पकाएं। कुछ समय बाद इसमें कद्दूकस किया हुआ खोया व इलायची पाउडर डालकर इसे गाढ़ा होने तक पकाएं। जब हलवा कड़ाही में घी छोडऩे लगेगा तो हलवा तैयार हो जाएगा। गर्म-गर्म हलवे को पिस्ता, काजू व बादाम से सजाकर सर्व कर सकते है।
(यह रेसिपी हमें बरखा सैनी ने भेजी है।)

Story Loader