22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेप्टिक अल्सर में फायदेमंद है बेल का शरबत

पेप्टिक अल्सर एक ऐसी स्थिति है जिसमें पेट की अंदरुनी दीवारों पर छाले पड़ जाते हैं, आमतौर पर ऐसा पेट में अम्ल की अधिकता के कारण हो जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bael juice

पेप्टिक अल्सर में फायदेमंद है बेल का शरबत

पेप्टिक अल्सर एक ऐसी स्थिति है जिसमें पेट की अंदरुनी दीवारों पर छाले पड़ जाते हैं। आमतौर पर ऐसा पेट में अम्ल की अधिकता के कारण हो जाते हैं। अल्सर होने पर इन कुदरती चीजों का सहारा लें-

केला: पेप्टिक अल्सर में एक गिलास ठंडा दूध और दो केले दिन में दो-तीन बार लें।

मेथी: मेथीदाना पानी में उबाल लें, ठंडा होने पर इसे पी लें। पेट की जलन व अल्सर में राहत मिलेगी।

बादाम का दूध : बादाम भिगो कर उन्हें पीस लें। इनका दूध छानकर पीएं। यह पेट में एसिड को दूर करता है।

बेल : सुबह-शाम बेल का शरबत पीएं, पेट को ठंडक मिलेगी।

बकरी का दूध : पेट में हुए छालों को ठीक करने में बकरी का दूध काफी फायदेमंद होता है। एक गिलास कच्चा दूध दिन में दो-तीन बार पीने से दर्द में जल्दी लाभ होता है।

पत्तागोभी : 250 ग्राम पत्तागोभी आधा लीटर पानी में तब तक उबालें, जब पानी आधा रह जाए। ठंडा होने पर दिन में दो बार लें।

ये भी पढ़ें

image