8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Tips in Hindi – अगर आप भी खाते हैं ‘जलेबी’ तो जान लें इससे होने वाले नुकसान के बारे में

Health Tips in Hindi - डाइटीशियन के अनुसार जलेबी को नाश्ते में सीमित मात्रा में लें, लेकिन स्वीट डिश की तरह खाने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Dec 13, 2018

know-about-the-damage-caused-by-jalebi

Health Tips in Hindi - डाइटीशियन के अनुसार जलेबी को नाश्ते में सीमित मात्रा में लें, लेकिन स्वीट डिश की तरह खाने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।

Health Tips in Hindi - भले ही हम भारतीयों को जलेबी बहुत पसंद हो, लेकिन न्यूज वेबसाइट हफिंग्टनपोस्ट डॉट कॉम ने इसे मोटापा बढ़ाने वाले दुनिया के दस फूड आइटम्स की लिस्ट में शामिल किया है। डाइटीशियन के अनुसार जलेबी को नाश्ते में सीमित मात्रा में लें, लेकिन स्वीट डिश की तरह खाने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।

नुकसान : जलेबी को मैदे के घोल से तैयार किया जाता है, जिसमें फाइबर नहीं होता। डीप फ्राई होने से इसमें कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है। ज्यादातर हलवाई एक बार इस्तेमाल किए हुए तेल में कई चीजें बनाते हैं, जिससे जलेबी में ट्रांसफैट्स की ज्यादा मात्रा हृदय रोगों को बढ़ा सकती है।

खाएं मगर ध्यान से -
जलेबी को खाली पेट ही खाएं क्योंकि इससे शरीर को पूरे दिन के लिए एनर्जी मिल जाती है, इसलिए उत्तर भारत के कई राज्यों में दूध-जलेबी से सुबह का नाश्ता होता है। खाना खाते समय या खाने के फौरन बाद जलेबी ना खाएं वर्ना ये एडिपोज टिश्यू (फैट) में बदलकर वजन बढ़ाएगी। दो खानों (जैसे लंच व डिनर) के बीच के अंतराल में जलेबी खाएं, लेकिन 2-3 से ज्यादा नहीं।