
Know the benefits of gulkand and paan
हथेली-पैरों की जलन दूर करे गुलकंद -
गर्मी में शरीर को ठंडक देता है गुलकंद। इसे किसी भी मौसम में खा सकते हैं। लेकिन जिनके शरीर की तासीर गर्म होती है और तापमान के बढऩे से हीट स्ट्रोक, मुंह में छाले, हथेली-पैरों में जलन, नकसीर, चक्कर या सिरदर्द की समस्या रहती है, वे एक चम्मच गुलकंद रोजाना खा सकते हैं।
गुलकंद गुलाब की फूल पत्तियों और शक्कर से बनता है। सुस्ती और थकान को दूर करता है।
पान के पत्ते से बना शेक हड्डी को बनाता मजबूत -
सामग्री: पान के पत्ते से शेक बनाने के लिए तीन नागर पान के पत्ते, एक स्कूप वनीला आइसक्रीम, एक चम्मच गुलकंद, चेरी, सौंफ, आधा गिलास दूध, ताजा गुलाब की पत्तियां लेना जरूरी है।
पान शेक के लिए जूसर मिक्सर में आधा गिलास दूध डालें। पान के तीन पत्तों को धोकर व उनकी डंठल को तोड़कर अलग कर लें और फिर पान के पत्तों के छोटे-छोटे टुकड़े कर जार में डालें। एक चम्मच गुलकंद, एक चम्मच सौंफ और एक स्कूप वनीला आइसक्रीम डालें। मिक्सर में अच्छे से शेक करें। जब शेक पूरी तरह तैयार हो जाए तो इसे गिलास में डालकर चेरी और गुलाब की पत्तियों से गार्निशिंग कर फटाफट सर्व करें।
गर्मियों में फायदेमंद है। पान के पत्ते में कैल्शियम होता है जो शरीर के साथ हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसका विटामिन-सी शरीर को चुस्त और फुर्तीला भी बनाता है।
Published on:
25 Oct 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
