
Home Remedies - गर्भवती स्त्री, यात्रा के दौरान या बुखार आदि में उल्टी होने पर लौंग पीसकर, मिश्री के साथ खाने से आराम मिलता है।
Home Remedies - लौंग का तेल दांत दर्द को फौरन दूर करता है। लौंग से सिरदर्द, जोड़ों के दर्द और गठिया में भी लाभ होता है।
लौंग मुंह में डालकर इसके रस को धीरे-धीरे चूसें इससे भूख लगती है और पाचक रस सक्रिय होते हैं।
लौंग के सेवन से पेट में गैस, एसिडिटी, और जलन दूर होने से पेट भी साफ होता है।
लौंग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता(इम्युनिटी)को बढ़ाती है।
लौंग दमा, सूखी खांसी, बच्चों की हूपिंग कफ (घरघराहट के साथ खांसी) में उपयोगी है।
लौंग मुंह और सांस की दुर्गंध को दूर करती है। इससे मसूढ़े, लार ग्रंथियां, जीभ स्वस्थ रहते हैं। लौंग से गुर्दे और मूत्राशय संबंधी परेशानियां नहीं होती हैं।
गर्भवती स्त्री, यात्रा के दौरान या बुखार आदि में उल्टी होने पर लौंग पीसकर, मिश्री के साथ खाने से आराम मिलता है।
कम्प्यूटर या ऑफिस में घंटों काम करने वाले लोगों को दिन में तीन-चार बार एक-एक लौंग मुंह में रखकर चूसनी चाहिए। इससे गैस, पेट में फुलाव और बेचैनी में राहत मिलती है।
Published on:
16 Dec 2018 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
