8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसे होता है ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु का लंच और डिनर, जानिए उनके फिटनेस का राज

PV Sindhu Diet Plan: दो बार की आलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु अपनी फिटनेस को लेकर भी जानी जाती है। लोग उनकी फिटनेस का राज और उनकी डाइट प्लान को लेकर उत्साहित रहते हैं।

2 min read
Google source verification
How is Olympic medalist PV Sindhu's lunch and dinner?

How is Olympic medalist PV Sindhu's lunch and dinner?

PV Sindhu Diet Plan: पीवी जिसने भारत की झोली में 2 मेडलिस्ट डाले है। उनकी फिटनेस ही उनकी सफलता का राज बताया जाता है। पीवी अपने मेडल के लिए जी तोड कर मेहनत करती है और खुद को फिट रखती है। लोग पीवी को फिटनेस के लिए उनको खुब पसंद करते हैं। फिटनेस को लेकर अपना नाम बिखरने वाली पीवी सिंधु (PV Sindhu) अब शादी के बंधन में बधने वाली है। सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर है। लेकिन हम जानेंगे की उनकी फिटनेस का राज क्या है।

सुचित्रा बैडमिंटन अकैडमी के मालिक और सिंधु के पिता रमन्ना के दोस्त प्रदीप राजू के का कहना है कि पीवी सिंधु जब कड़ी मेहनत करती है या किसी काम में पूरी ऊर्जा डालती है तो उसकी दिल की धड़कन जब बहुत तेज हो जाती है जिसे सामान्य होने में महज 30-35 सेकंड का समय लगता है। उन्होंने कहा कि ऐसा बहत कम लोगों मेंं देखने को मिलता है।

पीवी सिंधु का महीने की शुरूआत वर्कआउट प्लान तैयार : PV Sindhu's month-beginning workout plan ready

यह भी पढ़ें:Hina Khan की कैंसर के बाद की फिटनेस जर्नी: डाइट और वर्कआउट के राज

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) हर महीने की शुरुआत में अपने वर्कआउट योजना को तैयार कर लेती हैं। इस योजना में ऐसी व्यायामों को शामिल किया जाता है, जो उनके पैरों, कंधों और घुटनों की ताकत को बढ़ाते हैं। वह विशेष रूप से पैरों और पीठ की व्यायाम पर ध्यान केंद्रित करती हैं। इसके साथ ही, उनके दैनिक रूटीन में दौड़ना भी शामिल है। वह प्रतिदिन कुछ समय के लिए दौड़ती हैं, जिससे उनका शरीर मजबूत बना रहता है।

डाइट पीवी सिंधु : Diet PV Sindhu

एथलीटों की फिटनेस में उनकी आहार योजना का महत्वपूर्ण योगदान होता है, और पीवी सिंधु भी अपनी आहार को लेकर बहुत सतर्क हैं। वह प्रोटीन, विटामिन, कार्ब्स और फाइबर को संतुलित मात्रा में अपने आहार में शामिल करती हैं। पीवी सिंधु अपने नाश्ते में अंडे, फलों और दूध का सेवन करती हैं। दोपहर के भोजन में वह घर का बना चावल, मांस और सब्जियों का आनंद लेती हैं।

यह भी पढ़ें:वजन घटाने के लिए खाली पेट टहलना या भोजन के बाद टहलना, क्या बेहतर?

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।