
Empty Stomach Walk vs Post Meal Walk
Empty Stomach Walk vs Post Meal Walk: अक्सर लोग आपको भोजन करने के बाद टहलते हुए नजर आते होगे। यह चलन काफी समय से चला आ रहा है। ऐसा लोग इसलिए करते हैं ताकि उनका वजन नहीं बढ़े और उनका भोजन आसानी से पच जाएं। कई लोग अपने बढ़े वजन के कारण भी टहलते हैं। इसके जरिए आपके कई बीमारियों से बच सकते हैं। लेकिन लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि हमें भोजन करने के बाद टहलना चाहिए या खाना खाने के बाद। आज हम इस बात पर ही चर्चा करेंगे की वजन घटाने के लिए आपके लिए क्या बेहतर है।
यह भी पढ़ें : जानिए सर्दियों में लहसुन खाने के जबरदस्त फायदे
यदि आप रोजान कुछ देर खाली पेट टहलते हैं तो इससे आपका मेटाबोलिज्म सही रहता है। यदि आपका मटाबोलिज्म बेहतर रहेगा तो आप पूरे दिन एनर्जी से भरे रहेंगे और आपकी सहनशक्ति में बढ़ावा देखने को मिलेगा। कुछ शोध कहते हैं कि खाली पेट टहनला आपकी वसा कम होती है। कहा जाता है कि खाना खाकर टहलने की तुलना में बिना खाए टहलने से 70 प्रतिशत तेजी से वजन कम होता है।
यदि आप खाना खाने के बाद टहलते हैं तो शरीर में एसिड रिफ्लक्स होने और पेट फूलने की समस्या कम होने की संभावना रहती है। जिससे आपका रक्तचाप नियंत्रित रहता है और आपका हृदय स्वस्थ रहता है। यदि कोई डायबिटीज का मरीज है तो उनको खाना खाने के बाद टहलने की सलाह दी जाती है जिससे उनका ब्लड शुगर स्तर कम हो सके। एसिडिटी की समस्या से परेशान लोगों को भी खाना खाने बाद टहलना फायदेमंद होता है।
यदि आप वजन कम करने के लिए टहलना चाहते हैं तो दोनों ही तरीके आपके फायेदमंद होगे। आप अपनी दिनचरर्या के अनुसार कैसे भी टहल सकते हैं। लेकिन यदि आप सुबह जल्दी उठकर खाली पेट टहल सके तो वो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। यदि आप खाना पचाना और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए टहलना चाहते हैं तो भोजन के बाद टहलने जाएं।
यह भी पढ़ें : अल्जाइमर से बचाव के लिए पेट की चर्बी घटाएं
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
03 Dec 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allवेट लॉस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
