21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेन की सेहत को बिगाड़ते हैं ये फूड, देखें तस्वीरें

हमारा खान—पान सेहत पर बहुत ज्यादा असर डालता है। सिर्फ बॉडी की सेहत ही नहीं बल्कि हमारे ब्रेन पर भी उनका असर पड़ता है। ऐसे में जानिए कौनसे फूड प्रोडक्ट्स ब्रेन की सेहत पर विपरीत असर डालते हैं, जो हमारे मूड और स्मृतियों से जुड़े हुए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Dec 01, 2023

एल्कोहल का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए अनहैल्दी साबित होता है। एल्कोहल सीधे मस्तिष्क के संचार मार्गों को प्रभावित करती है

एल्कोहल: एल्कोहल का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए अनहैल्दी साबित होता है। एल्कोहल सीधे मस्तिष्क के संचार मार्गों को प्रभावित करती है। जितना अधिक आप पीते हैं, नई जानकारी संसाधित करना या चीज़ों को याद रखना उतना ही कठिन हो सकता है।

जो लोग बहुत अधिक सोडा, मीठी चाय और अन्य मीठे पेय पदार्थ पीते हैं, उनमें याददाश्त संबंधी समस्या होने की संभावना बहुत अधिक होती है

सोडा और अन्य कोल्ड ड्रिंक्स : अत्यधिक मीठे ड्रिंक्स से दूर ही रहना चाहिए। शोध में पाया गया है कि जो लोग बहुत अधिक सोडा, मीठी चाय और अन्य मीठे पेय पदार्थ पीते हैं, उनमें याददाश्त संबंधी समस्या होने की संभावना बहुत अधिक होती है। इन ड्रिंक्स में फ्रुक्टोज होते हैं, जो ब्रेन के कुछ हिस्सों को छोटा भी कर सकते हैं।

पैकेज्ड स्नैक में बहुत अधिक मात्रा में ट्रांस फेट  होता है, जिनका लगातार इस्तेमाल करना अच्छा नहीं हैं

पैकेज्ड स्नैक : पैकेज्ड स्नैक में बहुत अधिक मात्रा में ट्रांस फेट होता है, जिनका लगातार इस्तेमाल करना अच्छा नहीं हैं। ट्रांस वसा हार्ट और रक्त वाहिकाओं के लिए अच्छे नहीं हैं। शोध में पाया गया है कि इससे ब्रेन की कार्यप्रणाली पर भी असर पड़ता है। जर्नल न्यूरोलॉजी के एक अध्ययन में पाया गया कि जिन वृद्ध वयस्कों के रक्त में एलेडिक एसिड (एक सामान्य प्रकार का ट्रांस वसा) का स्तर सबसे अधिक था, उनकी मेमोरी कमजोर हो जाती है।

शोध से पता चलता है कि बहुत अधिक कार्ब्स से अल्जाइमर रोग का खतरा बढ़ सकता है

व्हाइट ब्रेड और राइस: शोध से पता चलता है कि बहुत अधिक कार्ब्स से अल्जाइमर रोग का खतरा बढ़ सकता है, खासकर कुछ लोगों में जो आनुवंशिक रूप से इसके प्रति संवेदनशील होते हैं। जब आप कार्ब्स खाते हैं तो साबुत अनाज वाली ब्रेड, ब्राउन चावल और साबुत गेहूं पास्ता को प्रिफरेंस दें।

तला हुआ खाना सिर्फ हार्ट ही नहीं, बल्कि ब्रेन को भी प्रभावित करता है

तले हुए खाद्य पदार्थ: तला हुआ खाना सिर्फ हार्ट ही नहीं, बल्कि ब्रेन को भी प्रभावित करता है। जो लोग बहुत अधिक मात्रा में तला हुआ भोजन करते हैं, तो उनके सोचने की शक्ति प्रभावित हो जाती है। इससे ब्रेन को रक्त की आपूर्ति अच्छी तरह से नहीं हो पाती।