डिंडोरी

नास्ते के साथ ही शुद्ध शाकाहारी भोजन परोस रहीं दीदी

महिलाओं की आजीविका को सशक्त करने में सहायक होगी दीदी कैफे

less than 1 minute read
Jan 10, 2023
Didi serving pure vegetarian food along with breakfast

डिंडोरी/शहपुरा. मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खण्ड मेहदवानी के जनपद पंचायत परिसर में जिले की प्रथम आजीविका दीदी कैफे का विधायक शहपुरा भूपेंद्र मरावी, कलेक्टर विकाश मिश्रा व जिला पंचायत सीईओ काजल जावला ने अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया। इस कैफे का शुभारंभ समूह की महिलाओं की आजीविका को सशक्त करने में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही इस परिसर में सीबीआई मेहंदवानी की शाखा भी संचालित है। जिससे लगातार इस कैफे में पर्याप्त ग्राहक उपस्थित होंगे। इस विकासखंड में किसी भी प्रकार का अच्छा रेस्टोरेंट्स या कॉफी हाउस उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस आजीविका दीदी कैफे के शुभारंभ से स्व-सहायता समूह की महिलाओं को अपनी आजीविका सुदृढ़ करने में पूरा सहयोग प्राप्त होगा। शिवशक्ति स्व-सहायता समूह मेंहदवानी द्वारा इस कैफे का संचालन किया जा रहा है। जिसमे नास्ते के अलावा शुद्ध शाकाहारी भोजन मेनू में रखा गया है। आजीविका दीदी कैफे के शुभारंभ कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भूपेंद्र मरावी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इन्द्रावती धुर्वे, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम, जिला सदस्य रेखा आर्मो, जनपद पंचायत मेंहदवानी के अध्यक्ष रामप्रसाद तेकाम, जनपद उपाध्यक्ष सुषमा धुर्वे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बद्री साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू, जनपद सदस्य आनंद राम साहू, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, सरपंच श्यामा भवेदी, कलेक्टर विकास मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ व एसडीएम शहपुरा काजल जावला, नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास, सीईओ चेतना पाटिल, खण्ड पंचायत अधिकारी के एल झारिया, डीपीएम एसआरएलएम मीना परते, डीएम एसआरएलएम सुरेखा, बीएम राजेश कछवाहा, आजीविका मिशन स्टाफ, एनआरईटीपी का स्टाफ, सिजेंटा फाऊंडेशन के प्रतिनिधि और समूह की अनेक दीदियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं जिला पंचायत सीईओ काजल जावला ने इस कैफे में स्थानीय व आसपास के लोगो को आकर इसका जायका लेने कहा है।

Published on:
10 Jan 2023 01:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर