
Dindori Municipal Council: डिंडौरी नगर परिषद को अब नगर पालिका परिषद का दर्जा दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से डिंडोरी नगर परिषद का उन्नयन कर नगर पालिका परिषद गठित किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह सकारात्मक पहल राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास प्रतिमा बागरी के विशेष प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और निवासियों की मांग पर इस संबंध में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री ने डिंडोरी के भौगोलिक महत्व को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए, नगरीय विकास एवं आवास विभाग को इस उन्नयन के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। नगर पालिका बनने से यहां के विकास को नई गति मिलने की प्रबल संभावना है, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और अधोसंरचना प्राप्त होगी। इस कार्रवाई के शुरू होने से स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने राज्यमंत्री के इस सकारात्मक और सक्रिय प्रयास की सराहना की है। उनका मानना है कि डिंडोरी को नगर पालिका का दर्जा मिलने से शहरी विकास योजनाओं का अधिक लाभमिल सकेगा और क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।
नगर पालिका के गठन के लिए जनसंया और आय संबंधी मापदंडों को पूरा करने के लिए आसपास की ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल करने की प्रक्रिया विचाराधीन है। इस दिशा में कार्रवाई का प्रारंभ होना बड़ी उपलब्धि है।
Published on:
17 May 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
