
Dindori Ladli Behna Yojana
Fake online forms of Ladli Behna Yojana filled at Dindori Kiosk मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana का लाभ उठाने के लिए हर कोई बेकरार है। इस योजना में राज्य सरकार महिलाओं को हर माह 1250 रुपए देती है। हालांकि अभी लाड़ली बहना योजना में नए पंजीयन बंद हैं पर प्रदेशभर में जब तब इसके लिए फॉर्म भरे जाने की खबरें उठती रहती हैं। हाल ही में गुना में लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने सैंकड़ों महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंच गई थीं। अब ऐसा ही कुछ डिंडोरी में हुआ जहां योजना के लिए कुछ कियोस्क पर ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे थे। लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने यहां महिलाओं की भीड़ लग गई। जब कुछ बीजेपी नेताओं को इसकी भनक लगी तो कियोस्क संचालकों का फर्जीवाड़ा सामने आया।
पता चला कि डिंडौरी के इन कियोस्क पर लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana के ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम करीब 7—8 दिनों से चल रहा था। खास बात यह है कि जिन दो कियोस्क पर यह फर्जीवाड़ा चल रहा था, वे महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय के बिल्कुल सामने ही हैं। अब दोनों कियोस्क को सील करने की बात कही जा रही है।
लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की बात सुनकर यहां महिलाओं की खूब भीड़ जुट रही थी। कुछ बीजेपी नेताओं को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर कियोस्क बंद कराए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं। दुकानों को सील कर कियोस्क संचालकों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
डिंडौरी में पुराने केंद्रीय स्कूल भवन से सटे इन कियोस्क पर लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के फार्म भरने बड़ी संख्या में आसपास के गांव की महिलाएं भी पहुंच रहीं थीं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कई महिलाएं दूर दूर से आ रहीं हैं। कियोस्क संचालक इनसे मनमानी राशि वसूल रहे हैं।
बीजेपी जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी और कुछ अन्य पार्टी नेताओं के साथ कियोस्क बंद कराए। अब बीजेपी नेता महिलाओं के साथ स्थानीय विधायक के पास भी पहुंच रहे हैं।
कियोस्क संचालकों का फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद सवाल महिला बाल विकास विभाग पर भी उठ रहे हैं। विभाग का परियोजना कार्यालय कियोस्क के बिल्कुल सामने होने के बाद भी अधिकारियों को आवेदन भरने की भनक तक नहीं लगी। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्याम सिंह सिंगोर ने इस संबंध में बताया कि आरोपियों पर केस दर्ज कराया जाएगा।
Updated on:
14 Sept 2024 10:02 pm
Published on:
14 Sept 2024 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
