25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जान बचाने के लिए ग्रीन कारिडोर बनाकर किया एयरलिफ्ट, बच्चे के लिए थम गया शहर

महज चार माह के इस मासूम के लिए शहर में ग्रीन कारिडोर बनाकर उसे एयरलिफ्ट किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
air_taxi.png

मासूम के लिए शहर में ग्रीन कारिडोर बनाकर उसे एयरलिफ्ट किया

इंदौर. एमपी के इंदौर में एक बच्चे के लिए सभी शहरवासी अपनी—अपनी जगहों पर रुक गए। बच्चे की जान बचाने के लिए शहरवासियों ने मानवता की नई मिसाल पेश की। महज चार माह के इस मासूम के लिए शहर में ग्रीन कारिडोर बनाकर उसे एयरलिफ्ट किया गया।

प्रशासन आगे आया और बच्चे का इलाज कराने में मदद की- इस बच्चे के दिल में छेद है। उसे चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी हालत सुधर नहीं रही थी। उसके सैनिक पिता के पास इलाज के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं है। ऐसे में प्रशासन आगे आया और बच्चे का इलाज कराने में मदद की। चोइथराम अस्पताल में भर्ती बच्चे की जान बचाने के लिए उसको इलाज के लिए दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया।

चार माह के बच्चे गुरीश के दिल में छेद होने से बचपन से ही उसका इलाज चल रहा है। बच्चे की हालत गंभीर होने पर कलेक्टर इलैयाराजा टी के साथ ही कई समाजसेवी भी उसके इलाज के लिए आगे आ गए। उसे तुरंत दिल्ली पहुंचाने के लिए चोइथराम अस्पताल से ग्रीन कारिडोर बनाया गया और महज 10 मिनट में ही एंबूलेंस एयरपोर्ट पहुंच गई। यहां से उसे एयर एंबूलैंस से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

परिजनों ने बताया कि सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में गुरीश का उपचार किया जा रहा - गुरीश का इलाज यहां के मिलिटरी अस्पताल में किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में गुरीश का उपचार किया जा रहा है। उसके पिता दिनेश जोगचंद्रा महू में पदस्थ हैं।