
फसल काट रहे किसान टीका लगवाने को नहीं थे राजी, स्वास्थ टीम ने पहले फसल कटवाई फिर किया वैक्सीनेशन
डिंडौरी. मध्य प्रदेश में कोरोना से जंग में विजय पाने के लिए स्वास्थ महकमा युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन कार्य कर रहा है। इस दौरान कुछ ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ टीम को वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को प्रेरित भी करना पड़ रहा है। इसके कई उदाहरण आए दिन दिखने को मिल रहे हैं। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का ताजा मामला सूबे के डिंडौरी में देखने को मिला। यहां खेत पर फसल की कटाई कर रहे थे। इस दौरान उनका टीकाकरण करने पहुंची स्वास्थ टीम ने जब उन्हें उनका डोज लगवाने को कहा तो ग्रामीणों ने कटाई का काम अधिक होने का कहते हुए टीका लगवाने से इंकार कर दिया। इसपर टीम के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पहले किसानों के साथ पूरी फसल कटवाई फिर उनका वैक्सीनेशन किया।
खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए स्वास्थ टीम को कई जतन करने पड़ रहे हैं। कई बार टीम को नाव से नदी पार कर गांव जाना पड़ता है तो कभी पहाड़ी चढ़कर किसी इलाके में पहुंचकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए निवेदन करना पड़ता है। हालांकि, मध्य प्रदेश ही नहीं देशभर में ऐसा पहला मामला सामने आया है, जहां लोगों का टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ टीम को मजदूरी भी करनी पड़ी है। बता दें कि, डिंडौरी जिले के बजाग क्षेत्र के अंगई गांव में वैक्सीनेशन करने गई टीम को खेत में मजदूरी करना पड़ गया। टीम ने पहले तो हंसिया लेकर ग्रामीणों के साथ खेत में धान की कटाई करवाई। इसके बाद उनका टीकाकरण कर वहां से रवाना हुई।
ग्रामीणों की रजामंदी मिलते ही टीम ने शुरु कर दी फसल कटाई
बता दें कि, जिले के अंगई गांव के अधिकतर ग्रामीण धान की कटाई कर रहे हैं। ऐसे में जब वैक्सीनेशन टीम यहां ग्रामीणों को दूसरा डोज लगाने पहुंची तो उन्होंने अधिक कटाई का कार्य होने का हवाला देते हुए वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने की रजामंदी नहीं दिखाई। इस दौरान वैक्सीनेशन टीम द्वारा उन्हें काफी समझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन जब ग्रामीण वैक्सीन लगवाने को तैयार ही नहीं हुए तो टीम ने उनकी मदद करने को कहा कि, अगर तय समय से पहले आपका काम पूरा करवा दें, तो फिर टीका लगवा लेंगे। इसपर ग्रामीणों द्वारा जैसे ही रजामंदी मिली, टीम तुरंत ही हसिया और फसल कटाई के लिए जरूरी सामान लेकर खेत पहुंच गई।
पढ़ें ये खास खबर- सीएम शिवराज बोले- 'जनजातीय गौरव को फिर से स्थापित करना है'
आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के इस अनोखे अंदाज की हर ओर तारीफ
इस दौरान आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ धान काटने लगीं। टीम को खेत पर उनके साथ फसल काटता देख ग्रामीणों का दिल पसीजा और वे वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गए। वैक्सीनेशन टीम ने खेत में ही ग्रामीणों को वैक्सीन का सेकेंड डोज लगाया। हालांकि, अब आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के इस अनोखे तरीके से किसी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के अंजाज की हर कोई तारीफ कर रहा है।
Updated on:
24 Nov 2021 07:41 pm
Published on:
24 Nov 2021 06:20 pm

बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
