
upchar
डिंडोरी. बीती रात शाहपुर थाना क्षेत्रांतर्गत बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर पड़े। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। किसी तरह उन्हें जिला अस्पताल तक पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जबलपुर रैफर कर दिया। मगर परिजन नहीं होने के कारण घायल युवक रातभर अस्पताल में तड़पता रहा। जानकारी के अनुसार, शाहपुर क्षेत्र के ग्राम मोहत्तरा निवासी मिन्नू पिता लालदास पनिका (38) और ग्राम चटिया निवासी महासिंह पिता मोगई गौड (35) मोटरसाइकिल से रात करीब 8 बजे ग्राम नरिया से शाहपुर तरफ आ रहे थे। बताया जाता है दोनों युवक नशे में थे, जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
