
Maternity gave birth to a newborn in a tractor trolley, Jajani Express did not reach
मेंहदवानी. गांवों में विकास यात्रा निकाली गई, इसके बाद विकास पर्व मनाया गया। विकास के बड़े-बड़े दावे किए गए लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आज भी गांव के लोग विकास की बाट जोह रहे हैं। जनपद पंचायत मेंहदवानी के ग्राम पंचायत डोकरघाट के वन ग्राम खुदरी में अब तक पक्की सडक़ नहीं बन पाई। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। सडक़ न होने की वजह से गांव के लोगों पर कभी भी संकट में आन खड़ा होता है। शुक्रवार को गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। आशा कार्यकर्ता ने प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए जननी एक्सप्रेस वाहन को फोन लगाकर ग्राम खुदरी आने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पायलट जजाक खान जननी एक्सप्रेस लेकर खुदरी गांव से लगभग दो किलोमीटर पहले तक पहुंच गया लेकिन आगे पक्की सडक़ नहीं होने के कारण जंगल में घाट के ऊपर ही जननी एक्सप्रेस वाहन खड़ा करना पड़ गया। ग्रामीणों ने दर्द से कराहती प्रसूता विपतिया बाई पति प्यारे लाल को ट्रेक्टर ट्राली में लिटाकर बमुश्किल घाट चढ़ाकर जननी एक्सप्रेस वाहन के पास तक लेकर पहुंचे। ट्रेक्टर ट्राली में प्रसूता को अत्यधिक झटके लगने के कारण बीच रास्ते में ही जननी एक्सप्रेस में डिलेवरी हो गई, गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। जननी एक्सप्रेस के पायलट ने जच्चा बच्चा दोनों को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी में भर्ती कराया जहां जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। ग्राम पंचायत डोकरघाट की सरपंच लमिया बाई ने बताया कि ग्राम बालपुर पहुंच मार्ग से लगभग ढाई किलोमीटर वन ग्राम खुदरी तक पक्की सडक़ नहीं होने से गांव तक वाहन नहीं पहुंचते हैं। सडक़ के अभाव में ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बीमार होने पर, प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना असंभव हो जाता है। सरपंच सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव तक पक्की सडक़ बनाए जाने की मांग की है।
Published on:
26 Aug 2023 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
