एनक्यूएसी नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए इन्हें किया गया था चिहिन्त
डिंडौरी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले के 4 एचडब्ल्यूसी उपस्वास्थ्य केन्द्र रुसा माल, राखी, निघोरी, अमरपुर एवं बस्तरा को एनक्यूएसी नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए चिहिन्त किया गया है। चिहिन्त संस्थाओं में 14 सितंबर से 16 सितंबर तक नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसर्ज सेन्टर दिल्ली के द्वारा असिस्मेंट किया गया। दिल्ली से जिले में उपस्थित टीम डॉ कनुप्रिया शर्मा एवं प्रशांत कुमार ने 13 सितंबर को एचडब्ल्यूसी सेन्टर रुसा में, 14 सितंबर को राखी में, 15 सितंबर को निघोरी और 16 सितंबर को बस्तरा में असिस्मेंट कार्य किया।
टीम का किया गया स्वागत
टीम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश सिंह मरावी, डॉ ममता दिवान जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ मनोज उरैती डीटीओ, डॉ ब्रजेश पटेल जिला मलेरिया अधिकारी, दिलीप कछवाहा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बीएमओ संस्था में पदस्थ सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओ के द्वारा टीम के सदस्यों को माथे में टीका लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। टीम के भ्रमण के दौरान जिले में कार्यरत समस्त स्टाफ, ग्राम स्तर पर सरपंच एवं टाटा ट्रस्ट सपोटिंग एजेन्सी के प्रतिनिधि डॉ. राखी सिंडे, डॉ. रिहान, डॉ. प्रदीप यादव एवं सुचिस्मिता के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। दिल्ली से आई टीम ने चारो संस्था का असिस्मेंट किया। कार्य पूरे होने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फीडबैक भी दिया है। भ्रमण के दौरान टीम ने कई अन्य जानकारियां भी इक_ा की।
लावारिश हालत में पड़े बोरे से मची सनसनी
बजाग. रविवार की दोपहर नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब वनविभाग के कर्मचारी क्वॉर्टर के पीछे सावरकर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के पीछे की तरफ एक बदबू मारते बंद बोरे को आसपास के कुछ लोगो ने देखा और तरह तरह की आशंकाएं जाहिर करने लगे। बोरे से तेज बदबू आ रही थी और मक्खियां मंडरा रही थी। जिस स्थान पर यह बोरा पड़ा था वह थाना से महज 40 मीटर दूर था। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात की और बोरे को चैक किया गया तो उसमें श्वान का शव था।