14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर टूटी हाईटेंशन लाइन, चपेट में आई मासूम घायल

विद्युत विभाग की लापरवाही

2 min read
Google source verification
Then a broken highten line, got injured in the mangled

Then a broken highten line, got injured in the mangled

डिंडोरी। विगत समय से मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में हाईटशन लाईन के टूटने के मामले बढ़े हैं। जिस कारण नगरवासियों व ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को नुकसान उठाना पड़ा है। हाई टेंशन तार के टूटने के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब इन तारों की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान लग गया है। विद्युत विभाग के ठेकेदार के द्वारा विगत वर्षों में कमजोर हाई टेंशन तार लगवाये गये हैं या फिर विद्युत विभाग के द्वारा ज्वाईंट तारों का उपयोग किया गया है। जिसके चलते हाई टेंशन लाईन के तारों के टूटने की घटनायें बढ़ी हैं। जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ताजा मामला नगर के पुल पार साकेत नगर का है जहां रविवार शाम लगभग 6:15 बजे एक हाई टेंशन लाईन की तार टूटकर एक घर पर जा गिरी जिसकी चपेट में घर में लगी लोहे की सीढिय़ों पर खेल रही पांच वर्षीय मासूम शुभि द्विवेदी पिता सुभाष द्विवेदी आ गई जिसे ईलाज के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। मासूम हाथ पैर और छाती पर गंभीर रूप से झुलस गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विद्युत विभाग को इस घटना की जानकारी तत्काल दी गई थी। लेकिन विद्युत विभाग ने लापरवाही वाला रवैया अपनाते हुये घटना स्थल पर आधे घंटे के बाद ही अपनी उपस्थिति दी विद्युत विभागकर्मियों की इस प्रकार की हीला हवाली के कारण लोगों में विद्युत विभागकर्मियों के प्रति काफी रोष देखा गया। घटना के बाद मुख्यालय में घण्टों विद्युत सप्लाई भी बाधित रही।सास ने कम पैसे दिए तो पत्नी को पीटा
डिंडोरी। कोतवाली थाना अंतर्गत रविवार को एक महिला ने मां से कम पैसे लेने को लेकर पति के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुये थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 498ए, 294, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने अपने शिकायत में बतलाया कि उसकी शादी 2016 में बरबसपुर ग्राम के सत्येंद्रदास के साथ हुई थी। एक वर्ष पति के साथ ठीक ठाक गुजरा। लेकिन उसके बाद से छोटी छोटी सी बातों को लेकर पति मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगा चार दिन पूर्व महिला अपने पति के साथ मायके सुबखार आई थी। गुरूवार को मां के द्वारा जमीन की रजिस्ट्री की गई थी और मां को जमीन विक्रय के एवज में राशि मिली थी। जिसमें से मां ने उसे हिस्सा स्वरूप 10 हजार रूपये दिये थे। रविवार को वह राशि लेकर अपने पति के साथ ससुराल बरबसपुर के लिये निकली थी। इसी दौरान पति हिस्से में कम राशि मिलने की बात को लेकर विवाद करते हुए मारपीट करने लगा। जिससे महिला को चोटें भी आई है। महिला ने जिसकी शिकायत कोतवाली में आकर की है।