डिंडोरी

जिले का एक थाना ऐसा भी जहां एक दशक से नहीं है बंदीगृह, जर्जर भवन में संचालित हो रहा थाना

ठेकेदार की लापरवाही से अब तक नहीं बन पाया भवन

less than 1 minute read
Jul 29, 2023
There is also a police station in the district where there is no prison house for a decade, the police station is being operated in a dilapidated building

डिंडोरी/मेंहदवानी. मेंहदवानी में करीब 30 वर्ष पहले पुलिस चौकी का स्थापना किया गया था। इसके बाद 26 जनवरी 2017 को उन्नयन कर पुलिस थाना बनाया गया। इतने वर्षों बाद भी थाना के लिए भवन नहीं बना। जिसके चलते पुलिस कर्मचारियों को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में नगर सैनिकों के लिए बनाए गए शेड में पुलिस थाना संचालित किया जा रहा है जहां पर्याप्त जगह नहीं है।
एक दशक पहले शुरू हुआ भवन का निर्माण कार्य
10-12 वर्ष पूर्व पुलिस चौकी भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज तक पूर्ण नहीं हो सका। निर्माणाधीन भवन अब खंडहर में तब्दील हो गया है।
बिना बंदीगृह का पुलिस थाना
भवन नहीं होने से विभाग को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर बंदीगृह नहीं होने से गम्भीर अपराधों के आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है। इस दौरान पुलिस को अपराधी के फरार होने सहित अन्य खतरों से जूझना पड़ता है।
एसपी ने यातायात थाना का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने यातायात थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना भवन, थाना कैंपस सहित, थाना में रखे विभिन्न उपकरणों एवं रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। थाने की साफ-सफाई को सूक्ष्मता से देखते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ने फलदार पौधो का रोपण किया। अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा उपाध्याय, थाना प्रभारी गिरिवर उइके थाना परिसर में पौधरोपण किए। थाना के वार्षिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्टेनो गीतेश दांदरे,सूबेदार कुअर सिंह उलाड़ी, एएसआई ओम सिंह ठाकुर और प्रधान आरक्षक माखन सिंह सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।

Published on:
29 Jul 2023 12:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर