
This actor from the tribal area stepped into Bollywood from Chollywood, will play the role of IPS
डिंडोरी. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुनर का लोहा मनवा चुकी डिंडोरी की होनहार बेटी तनु प्रधान अब बॉलीवुड में छाने तैयार है। तनु दिल से रूह तक मे लीड रोल में नजर आएंगी वहीं एक अन्य आदिवासी बेस्ड बॉलीवुड मूवी में भी लीड रोल कर आईपीएस की भूमिका में नजर आएंगी। गौरतलब है कि डिंडोरी निवासी 24 वर्षीय तनु प्रधान को बचपन से ही एक्टिंग का जुनून था। पिता सरकारी शिक्षक रहे और मां हाउस वाइफ थी। सामान्य परिवार में पली बढ़ी तनु किसी एक्टिंग स्कूल में तो नहीं गईं लेकिन उनके हुनर को छत्तीसगढी फिल्म इडस्ट्री ने पंख दिए। शुरुआत में डिंडोरी के मेकला फिल्म के प्रोड्यूसर व कवि गीतकार रविराज बिलैया और कैमरा मेन पवन चौरसिया ने सबसे पहले तनु का फोटोशूट कर पोर्टपोलियो तैयार किया और राह दिखाई। वर्ष 2017 में तनु छोलीवुड की मूवी प्रेम मिलन ओर दिल है तोर दीवाना के ऑडिशन के लिए रायपुर गईं और वहीं से उनकी दुनिया बदल गई।
छोलीवुड में छाई तनु
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में तनु प्रधान ने कई हिट फिल्मों में लीड रोल किया है। उनके काम की काफी सराहना हुई। छत्तीसगढी मूवी संगी जनम जनम के, प्रेम मिलन सहित करीब 8 से 9 फिल्मों में उनके हुनर की सराहना की है। छत्तीसगढी फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें अब काम की भी कोई कमी नही है। छत्तीसगढ में तनु अब एक जाना माना नाम हैं।
बॉलीवुड में कदम, साउथ से भी ऑफर
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड में भी डिंडोरी की बेटी नाम कमा रही है। उन्हें हालही में बॉलीवुड की मूवी दिल रूह तक मे लीड रोल मिला है। इसके अलावा बॉलीवुड की ही आदिवासी बेस्ड एक मूवी में लीड रोल मिला है। इसमें वह एक आईपीएस का दमदार रोल अदा कर रही हैं। इसके अलावा तनु को साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से आफर आ रहे हैं। हालांकि तनु को अब सीरियल में काम करने की तमन्ना है, सीरियल के प्रोजेक्ट पर भी वह काम कर रहीं हैं।
टेलेंट है तो करें प्रयास
एक्टर तनु प्रधान ने पत्रिका को बताया कि एक्टिंग का जुनून बचपन से था लेकिन शुरुआत में परिजनों से अनुमति नही मिलती थी। काफी संघर्ष किया मॉडलिंग बगैरह छोटे स्तर से की फिर छत्तीसगढी फिल्मों में काम मिला। उन्होंने डिंडोरी के लिए कहा कि जिले में किसी के पास भी टेलेंट है तो ट्राई करना चाहिए। मैं भी प्रयास करती हूं कि फिल्मों की सूटिंग डिंडोरी के प्राकृतिक परिवेश में की जाए ताकि यहां के टेलेंट भी इसमें आगे आ सकें एक वातावरण बन सके। जिससे वह भी सफलता हासिल कर सकें।
Published on:
12 Nov 2022 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
